Hindi

Buddha Purnima: धन लाभ के लिए लॉफिंग बुद्धा की कैसी मूर्ति घर लाएं?

Hindi

कब है बुद्ध पूर्णिमा?

इस बार 12 मई, सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा है। फेंगशुई में उपयोग किए जाने वाले लॉफिंग बुद्धा भी बुद्ध का ही एक रूप है। इन्हें घर में रखने से कईं लाभ होते हैं। जानिए इसके फायदे…

Image credits: adobe stock
Hindi

धन लाभ के लिए लॉफिंग बुद्धा की कैसी मूर्ति घर में रखें?

अगर आप धन लाभ चाहते हैं तो धन की पोटली हाथ में लिए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को अपने घर में रखें। अगर ये मूर्ति गोल्डन कलर की हो तो और भी ज्यादा शुभ फल मिलते हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

सुख-शांति के लिए लॉफिंग बुद्धा की कैसी मूर्ति घर में रखें?

आप सुख-शांति चाहते हैं तो अपने घर में ध्यान अवस्था में बैठे हुए लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति रखें। इससे आपका तनाव कम होगा और जीवन में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहेगी।

Image credits: adobe stock
Hindi

गुड लक के लिए लॉफिंग बुद्धा की कैसी मूर्ति घर में रखें?

अगर आपकी किस्मत खराब चल रही है और उसे सुधारना चाहते हैं तो लॉफिंग बुद्धा की ऐसी मूर्ति घर में रखें जिसमें उनके हाथों में सोने की गेंद हो। इससे आपकी इच्छा जरूरी पूरी होगी।

Image credits: adobe stock
Hindi

अच्छी सेहत के लिए लॉफिंग बुद्धा की कैसी मूर्ति घर में रखें?

अगर आप अच्छी सेहत चाहते हैं तो आपको दोनों हाथ ऊपर उठाए वाली बुद्ध की प्रतिमा घर में रखना चाहिए, इससे आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ महसूस करेंगे।

Image credits: adobe stock
Hindi

तरक्की के लिए लॉफिंग बुद्धा की कैसी मूर्ति घर में रखें?

नौकरी और बिजनेस में प्रमोशन यानी तरक्की चाहते हैं तो कछुए पर बैठे लॉफिंग बुद्धा प्रतिमा अपने ऑफिस, दुकान या वर्क प्लेस पर रखें। इससे आपकी ये इच्छा भी पूरी हो सकती है।

Image credits: adobe stock

Mahabharat facts: अंक 18 क्यों दिलाता है महाभारत की याद? जानें रहस्य

शनिवार को बोलें शनिदेव के ये 10 नाम, बन जाएंगे बिगड़े काम

भगवान बद्रीनाथ से पहले क्यों लगाते हैं ‘कॉकरोच’ को भोग?

किसी की मृत्यु के बाद क्यों करते हैं गाय का दान?