इस बार 12 मई, सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा है। फेंगशुई में उपयोग किए जाने वाले लॉफिंग बुद्धा भी बुद्ध का ही एक रूप है। इन्हें घर में रखने से कईं लाभ होते हैं। जानिए इसके फायदे…
अगर आप धन लाभ चाहते हैं तो धन की पोटली हाथ में लिए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को अपने घर में रखें। अगर ये मूर्ति गोल्डन कलर की हो तो और भी ज्यादा शुभ फल मिलते हैं।
आप सुख-शांति चाहते हैं तो अपने घर में ध्यान अवस्था में बैठे हुए लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति रखें। इससे आपका तनाव कम होगा और जीवन में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहेगी।
अगर आपकी किस्मत खराब चल रही है और उसे सुधारना चाहते हैं तो लॉफिंग बुद्धा की ऐसी मूर्ति घर में रखें जिसमें उनके हाथों में सोने की गेंद हो। इससे आपकी इच्छा जरूरी पूरी होगी।
अगर आप अच्छी सेहत चाहते हैं तो आपको दोनों हाथ ऊपर उठाए वाली बुद्ध की प्रतिमा घर में रखना चाहिए, इससे आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ महसूस करेंगे।
नौकरी और बिजनेस में प्रमोशन यानी तरक्की चाहते हैं तो कछुए पर बैठे लॉफिंग बुद्धा प्रतिमा अपने ऑफिस, दुकान या वर्क प्लेस पर रखें। इससे आपकी ये इच्छा भी पूरी हो सकती है।