Hindi

कब और किस स्थिति में पत्नी का त्याग कर देना चाहिए?

Hindi

जानें आचार्य चाणक्य के लाइफ मैनेजमेंट

आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में लाइफ मैनेजेमेंट के अनेक सूत्र बताए हैं। उन्होंने ये भी बताया है कि कब और किस स्थिति में पत्नी, गुरु, धर्म और भाई-बहन का त्याग कर देना चाहिए…

Image credits: Our own
Hindi

चाणक्य नीति का श्लोक

त्यजेद्धर्मं दयाहीनं विद्याहीनं गुरुं त्यजेत्।
त्यजेत्क्रोधमुखं भार्यां नि:स्नेहान् बान्धवांस्त्यजेत्।।

Image credits: Our own
Hindi

ये है श्लोक का अर्थ

जिस धर्म में दया न हो, जो गुरु विद्याहीन हो, जो पत्नी सदैव झगड़ती हो और जिन भाइयों के व्यवहार में स्नेह न हो, उन सभी का त्याग कर देना चाहिए। इसमें कोई बुराई नहीं है।

Image credits: Our own
Hindi

ऐसे धर्म को छोड़ना अच्छा

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो धर्म दया करना न सिखाता हो, जिसमें दूसरों की सहायता की शिक्षा न दी जाए, ऐसे धर्म को त्याग देना चाहिए। ऐसा धर्म कभी सही रास्ता नहीं दिखाता।

Image credits: Getty
Hindi

ऐसे गुरु का भी कर दें त्याग

आचार्य चाणक्य की मानें तो जो गुरु ज्ञानहीन हो यानी जिसके पास स्वयं ही ज्ञान का अभाव हो, ऐसे गुरु तो तुरंत छोड़ देना चाहिए। ऐसे गुरु का साथ हमेशा भटकाता रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

ऐसी पत्नी को भी छोड़ देना चाहिए

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो पत्नी सदैव गुस्से में रहती है और विवाद करने पर उतारू रहती है, उसका त्याग करने में कोई बुरी बात नहीं। ऐसी पत्नी का साथ नरक भोगने के समान है।

Image credits: Getty
Hindi

ऐसे भाई-बहनों को भी छोड़ दें

आचार्य चाणक्य के अनुसार, कठिन परिस्थिति में भाई-बहन ही सच्चा सहारा होते हैं। लेकिन अगर भाई-बहन में आपके प्रति कोई स्नेह का भाव न हो तो उनका त्याग करना ही बेहतर है।

Image Credits: Our own