Chankya Niti: कौन-से 4 कामों में मिलता है पल भर का मजा?
Hindi

Chankya Niti: कौन-से 4 कामों में मिलता है पल भर का मजा?

ध्यान रखें ये बातें...
Hindi

ध्यान रखें ये बातें...

आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में लाइफ मैनेजमेंट के अनेक सूत्र बताए हैं। उन्होंने अपनी एक नीति में बताया है कि किन 4 कामों या चीजों में सिर्फ पल भर का मजा आता है…

Image credits: adobe stock
तिनके की आग से पर भर का सुख
Hindi

तिनके की आग से पर भर का सुख

अगर आपको बहुत ठंड लग रही हो और उस समय कोई तिनके को जला दे तो इसकी तपन से आपको कुछ पल ही राहत मिलेगी। इसके बाद वो आग बुझ जाएगी।

Image credits: Getty
बुरे व्यक्ति की सेवा से मिला लाभ
Hindi

बुरे व्यक्ति की सेवा से मिला लाभ

यदि आप किसी बुरे व्यक्ति की सेवा कर रहे हैं तो इसमें भी आपको पलभर का ही मजा आएगा। क्योंकि ऐसे लोगों के साथ रहकर आप अपने लिए नई परेशानियां खड़ी कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

आकाश में घिरे हुए बादलों की छाया

भीषण गर्मी में यदि बादलों की छाया मिल जाए तो बहुत सुकून मिलता है। लेकिन ये मजा भी थोड़ी देर का ही होता है क्योंकि बादलों की छाया अधिक समय तक नहीं रहती है।

Image credits: Getty
Hindi

दुष्ट इंसान का प्रेम

यदि आप किसी दुष्ट व्यक्ति से प्रेम करते हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि ऐसे लोगों से प्रेम करने से अधिक समय तक सुखी नहीं रहा जा सकता। इनका साथ जल्दी ही दुख का कारण बनता है।

Image credits: Getty

कौन हैं वो संत, जिनकी तस्वीर के आगे प्रेमानंद बाबा भी झुकाते हैं सिर?

मैले कपड़ों से कैसे होती है सुंदर स्त्री की रक्षा? जानें विदुर नीति से

Navratri 2024: 3 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 मुहूर्त, नोट करें टाइम

किन 4 स्थितियों में महिलाओं को अकेले घर से बाहर नहीं जाना चाहिए?