प्रेमानंद महाराज के हजारों वीडियो रोज वायरल होते हैं। इन वीडियों में बाबा के पीछे एक संत की बहुत बड़ी तस्वीर दिखाई देती है। बाबा इन्हें अपना गुरु बताते हैं। जानें कौन हैं ये संत…
प्रेमानंद बाबा के वृंदावन स्थित केलीकुंज आश्रम में जिन संत की विशाल तस्वीर लगी है, उनका नाम है संत श्रीहित गौरांगी शरण महाराज। ये कोई और नहीं प्रेमानंद बाबा के गुरु हैं।
जब प्रेमानंद बाबा पहली बार वृंदावन आए तो उनकी मुलाकात तिलकायत मोहित मराल स्वामी से हुई। मोहित मराल स्वामी ने ही प्रेमानंद बाबा को गौरांगी शरण महाराज के पास भेजा।
श्रीहित गौरांगी शरण महाराज को सभी दादा गुरु और बड़े महाराज के नाम से भी जानते हैं। इन्होंने ही प्रेमानंद महाराज को लाड़ली जू के प्रेम मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
श्रीहित गौरांगी शरण महाराज ने प्रेमानंद महाराज को राधावल्लभी संप्रद्राय में दीक्षित किया। आज भी हर गुरुवार को प्रेमानंद बाबा अपने गुरु श्रीहित गौरांगी शरण महाराज से मिलने जाते हैं।
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि ‘राधा रानी से भी पहले हमारे लिए गुरु हैं क्योंकि उनकी की कृपा से हमें लाड़ली जू की सेवा का मौका मिला है। गुरु ही हमारे लिए प्रथम भगवान हैं।’