Hindi

कौन हैं वो संत, जिनकी तस्वीर के आगे प्रेमानंद बाबा भी झुकाते हैं सिर?

Hindi

कौन हैं तस्वीर वाले संत?

प्रेमानंद महाराज के हजारों वीडियो रोज वायरल होते हैं। इन वीडियों में बाबा के पीछे एक संत की बहुत बड़ी तस्वीर दिखाई देती है। बाबा इन्हें अपना गुरु बताते हैं। जानें कौन हैं ये संत…

Image credits: facebook
Hindi

प्रेमानंद बाबा के गुरु हैं ये संत

प्रेमानंद बाबा के वृंदावन स्थित केलीकुंज आश्रम में जिन संत की विशाल तस्वीर लगी है, उनका नाम है संत श्रीहित गौरांगी शरण महाराज। ये कोई और नहीं प्रेमानंद बाबा के गुरु हैं।

Image credits: facebook
Hindi

जब पहली बार वृंदावन आए बाबा

जब प्रेमानंद बाबा पहली बार वृंदावन आए तो उनकी मुलाकात तिलकायत मोहित मराल स्वामी से हुई। मोहित मराल स्वामी ने ही प्रेमानंद बाबा को गौरांगी शरण महाराज के पास भेजा।

Image credits: facebook
Hindi

प्रेम मार्ग का रास्ता दिखाया

श्रीहित गौरांगी शरण महाराज को सभी दादा गुरु और बड़े महाराज के नाम से भी जानते हैं। इन्होंने ही प्रेमानंद महाराज को लाड़ली जू के प्रेम मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।

Image credits: facebook
Hindi

हर गुरुवार जाते हैं मिलने

श्रीहित गौरांगी शरण महाराज ने प्रेमानंद महाराज को राधावल्लभी संप्रद्राय में दीक्षित किया। आज भी हर गुरुवार को प्रेमानंद बाबा अपने गुरु श्रीहित गौरांगी शरण महाराज से मिलने जाते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

सबसे पहले गुरु की सेवा

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि ‘राधा रानी से भी पहले हमारे लिए गुरु हैं क्योंकि उनकी की कृपा से हमें लाड़ली जू की सेवा का मौका मिला है। गुरु ही हमारे लिए प्रथम भगवान हैं।’

Image Credits: facebook