नवरात्रि के दौरान कन्या पूजन की परंपरा भी निभाई जाती है। नवरात्रि में कन्या पूजन के लिए कुछ खास तिथियां प्रमुख मानी गई है। जानें नवरात्रि 2024 में कब करें कन्या पूजन…
पंचांग के अनुसार, इस बार शारदीय नवरात्रि का पर्व 3 से 11 अक्टूबर तक यानी पूरे 9 दिनों तक मनाया जाएगा। इस दौरान रोज देवी के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाएगी।
विद्वानों के अनुसार, वैसे तो पूरी नवरात्रि में कभी भी कन्या पूजन किया जा सकता है लेकिन इस काम के लिए सप्तमी, अष्टमी और नवमी तिथि बहुत ही श्रेष्ठ मानी गई है।
इस बार शारदीय नवरात्रि की सप्तमी तिथि 10 अक्टूबर, गुरुवार को रहेगी। इस दिन देवी कालरात्रि की पूजा का विधान है। बंगाल में इस तिथि पर देवी सरस्वती की पूजा होती है।
पंचांग के अनुसार, इस बार नवरात्रि 2024 की अष्टमी और नवमी तिथि का संयोग एक ही दिन यानी 11 अक्टूबर, शुक्रवार को बन रहा है। यानी ये तिथि कन्या पूजन के लिए बेस्ट रहेगी।
देवी पुराण के अनुसार, 12 साल से कम उम्र की लड़कियां साक्षात देवी का ही रूप होती हैं। इसलिए नवरात्रि में कन्या पूजन की परंपरा बनाई गईं, जिससे देवी की कृपा हम पर बनी रहे।