Hindi

Vidur Niti: कौन-से 4 काम भूलकर भी अकेले नहीं करना चाहिए?

Hindi

ये काम न करें अकेले

महाभारत के अनुसार, महात्मा विदुर यमराज के अवतार थे। उन्होंने अपनी एक नीति में बताया है कि कौन-से 4 काम हमें अकेले नहीं करना चाहिए। आगे जानिए कौन-से हैं वो 4 काम…

Image credits: social media
Hindi

विदुर नीति के अनुसार…

एक स्वादु भुंजीत एकाश्चर्थान्न चिन्तयेत्।
एको न गच्छेदध्वानं नैक: सुप्तेषु जागृयात्।।

Image credits: social media
Hindi

श्लोक का अर्थ

अकेले स्वादिष्ट भोजन नहीं करना चाहिए, अकेले किसी बात का निश्चिय न करें। अकेले किसी मार्ग पर न जाएं और जब सभी लोग सो रहे हैं तो अकेले न जागें।

Image credits: Getty
Hindi

क्यों अकेले न करें स्वादिष्ट भोजन?

ग्रंथों में अकेले भोजन करने वाले को पापी कहा गया है। यदि आप किसी एकांत में भी भोजन करने बैठें तो सबसे अपने आस-पास जरूर देखना चाहिए कि कोई भूखा व्यक्ति तो नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

स्वयं किसी बात का निर्णय न लें

विदुर नीति के अनुसार, किसी भी मामले में अकेले निर्णय न लें क्योंकि इसमें आपका नुकसान होने की संभावना रहती है। किसी भी मामले में अनुभवी लोगों से सलाह लेकर ही निर्णय लेना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

अकेले नहीं जागना चाहिए

यदि आपके आस-पास के सभी लोग सो रहे हो तो आपको अकेले नहीं जागना चाहिए। इससे भी आपको नुकसान हो सकता है क्योंकि इससे आपके मानसिक सेहत पर बुरा असर हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

सुनसान रास्ते पर अकेले न जाएं

विदुर नीति के अनुसार सुनसान रास्ते पर भूलकर भी अकेले नहीं जाना चाहिए, ऐसा करने से जान-माल का खतरा बना रहता है क्योंकि लोग आपके अकेलेपन का फायदा उठा सकते हैं।

Image credits: Getty

1 या 2 अक्टूबर, जानें क्या है पितृ मोक्ष अमावस्या 2024 की सही डेट?

सूर्य ग्रहण 2024 कब है? भारत में ग्रहण का समय, सूतक समेत पूरी डिटेल

चाणक्य नीति: किन लोगों के लिए जहर की तरह होती है सुंदर पत्नी?

दूर करें कन्फ्यूजन, नोट करें कब है नवरात्रि 2024 की अष्टमी-नवमी तिथि?