Vidur Niti: कौन-से 4 काम भूलकर भी अकेले नहीं करना चाहिए?
Spiritual Sep 29 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:Our own
Hindi
ये काम न करें अकेले
महाभारत के अनुसार, महात्मा विदुर यमराज के अवतार थे। उन्होंने अपनी एक नीति में बताया है कि कौन-से 4 काम हमें अकेले नहीं करना चाहिए। आगे जानिए कौन-से हैं वो 4 काम…
Image credits: social media
Hindi
विदुर नीति के अनुसार…
एक स्वादु भुंजीत एकाश्चर्थान्न चिन्तयेत्। एको न गच्छेदध्वानं नैक: सुप्तेषु जागृयात्।।
Image credits: social media
Hindi
श्लोक का अर्थ
अकेले स्वादिष्ट भोजन नहीं करना चाहिए, अकेले किसी बात का निश्चिय न करें। अकेले किसी मार्ग पर न जाएं और जब सभी लोग सो रहे हैं तो अकेले न जागें।
Image credits: Getty
Hindi
क्यों अकेले न करें स्वादिष्ट भोजन?
ग्रंथों में अकेले भोजन करने वाले को पापी कहा गया है। यदि आप किसी एकांत में भी भोजन करने बैठें तो सबसे अपने आस-पास जरूर देखना चाहिए कि कोई भूखा व्यक्ति तो नहीं है।
Image credits: Getty
Hindi
स्वयं किसी बात का निर्णय न लें
विदुर नीति के अनुसार, किसी भी मामले में अकेले निर्णय न लें क्योंकि इसमें आपका नुकसान होने की संभावना रहती है। किसी भी मामले में अनुभवी लोगों से सलाह लेकर ही निर्णय लेना चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
अकेले नहीं जागना चाहिए
यदि आपके आस-पास के सभी लोग सो रहे हो तो आपको अकेले नहीं जागना चाहिए। इससे भी आपको नुकसान हो सकता है क्योंकि इससे आपके मानसिक सेहत पर बुरा असर हो सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
सुनसान रास्ते पर अकेले न जाएं
विदुर नीति के अनुसार सुनसान रास्ते पर भूलकर भी अकेले नहीं जाना चाहिए, ऐसा करने से जान-माल का खतरा बना रहता है क्योंकि लोग आपके अकेलेपन का फायदा उठा सकते हैं।