Hindi

दूर करें कन्फ्यूजन, नोट करें कब है नवरात्रि 2024 की अष्टमी-नवमी तिथि?

Hindi

कब से शुरू होगी नवरात्रि 2024?

आश्विन मास की नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहते हैं। इस बार ये पर्व 3 से 11 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस दौरान रोज देवी मां की अलग-अलग रूपों की पूजा की जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

क्यों खास है अष्टमी-नवमी तिथि?

शारदीय नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि का विशेष महत्व है क्योंकि इन दोनों ही तिथियों पर लोग अपनी कुलदेवी की पूजा करते हैं और कन्या पूजन के लिए भी ये तिथि श्रेष्ठ मानी गई है।

Image credits: Getty
Hindi

इन देवियों की करें पूजा

धर्म ग्रंथों के अनुसार, नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर देवी महागौरी और नवमी तिथि पर देवी सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। ये दोनों ही देवी संसार के सभी सुख देने वाली मानी गई हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कब से कब तक रहेगी अष्टमी तिथि?

पंचांग के अनुसार, नवरात्रि की अष्टमी तिथि 10 अक्टूबर, गुरुवार की दोपहर 12 बजकर 32 मिनिट से शुरू होगी, जो 11 अक्टूबर, शुक्रवार की दोपहर 12 बजकर 07 मिनिट तक रहेगी।

Image credits: Getty
Hindi

कब से कब तक रहेगी नवमी तिथि?

वहीं नवरात्रि की नवमी तिथि की बात की जाए तो ये 11 अक्टूबर, शुक्रवार की दोपहर 12 बजकर 07 मिनिट से शुरू होगी, जो 12 अक्टूबर की सुबह 10 बजकर 58 मिनिट तक रहेगी।

Image credits: Getty
Hindi

कब करें अष्टमी-नवमी पूजा?

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, 11 अक्टूबर, शुक्रवार को सुबह अष्टमी तिथि और शाम को नवमी तिथि रहेगी। इसलिए दोनों ही तिथियों की पूजा इसी दिन की जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

क्यों होगा ऐसा?

विद्ववानों के अनुसार, जब अष्टमी-नवमी तिथि का संयोग एक ही दिन हो तो उसी दिन दोनों तिथियों की पूजा करनी चाहिए। इसलिए अष्टमी-नवमी तिथि की पूजा 11 अक्टूबर, शुक्रवार को करें।

Image credits: Getty

Pitru Paksha 2024: पितरों तक कैसे पहुंचता है श्राद्ध का भोजन?

प्रेमानंद महाराज ने बताया समाधान, जानें घर में कुत्ता पालें या नहीं?

कब होगा साल 2024 का अंतिम सूर्यग्रहण? जानें डेट-टाइम और सूतक की डिटेल

20 या 21 अक्टूबर, कब है करवा चौथ 2024? आज ही नोट करें सही डेट