Hindi

प्रेमानंद महाराज ने बताया समाधान, जानें घर में कुत्ता पालें या नहीं?

Hindi

वायरल हो रहा ये वीडियो

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें वे घर में कुत्ता पाले या नहीं और किन बातों का ध्यान रखें? विषय पर बता रहे हैं। जानें क्या कहा बाबा ने…

Image credits: facebook
Hindi

पशु सेवा करना अच्छी बात

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘पशु सेवा करना अच्छी बात है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप घर के अंदर तक कुत्ते को आने दें। कुत्ते की सीमा घर के दरवाजे तक ही है।

Image credits: facebook
Hindi

कुत्ता पालने में कोई बुराई नहीं

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘आप कुत्ते को पालिए, उसे अच्छे से खिलाइए, उसे नहलाइए, उसे कपड़े पहनाईए। उसकी अच्छे से सेवा भी कीजिए। इसमें कोई बुराई नही है।’

Image credits: facebook
Hindi

घर का द्वारपाल है कुत्ता

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘श्रीमद्भागवत में लिखा है कि कुत्ता द्वारपाल है। इसलिए इसे घर के दरवाजे तक ही सीमित रखना चाहिए। चाहें तो कुत्ते के लिए एक अलग से कमरा बनवा दीजिए।’

Image credits: facebook
Hindi

घर के अंदर न करने दें प्रवेश

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘घर के अंदर भगवान का मंदिर होता है, रसोई होती है, जहां भगवान का भोग तैयार होता है। इन स्थानों पर कुत्ते का प्रवेश भूलकर भी नहीं होना चाहिए।’

Image credits: facebook
Hindi

घर की मर्यादा का रखें ध्यान

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘कुत्ते को ये पता नहीं होता कि शौच कहां करनी है और लघुशंका कहां? वो जहां जाता है उस स्थान को अपवित्र करता है। घर की मर्यादा भंग न हो, ध्यान रखें।

Image Credits: facebook