Hindi

Pitru Paksha 2024: पितरों तक कैसे पहुंचता है श्राद्ध का भोजन?

Hindi

2 अक्टूबर तक रहेगा श्राद्ध पक्ष

श्राद्ध पक्ष 18 सितंबर से शुरू हो चुका है जो 2 अक्टूबर तक रहेगा। इस दौरान लोग रोज अपने पितरों की शांति के लिए उपाय करते हैं। श्राद्ध में भोजन दान का विशेष महत्व है।

Image credits: Getty
Hindi

पितरों को कैसे मिलता है भोजन?

श्राद्ध में दिया गया भोजन या पिंडदान या अन्य चीजें पितरों तक कैसे पहुंचती हैं, इसके बारे में भी हमारे ग्रंथों में विस्तार से बताया गया है। आगे जानिए क्या लिखा है धर्म ग्रंथों में…

Image credits: Getty
Hindi

इसलिए बोलते हैं नाम-गोत्र?

गरुड़ पुराण के अनुसार, जब हम पितरों के लिए श्राद्ध-पिंडदान करते हैं तो उनका नाम और गोत्र भी बोलते हैं। इसे के सहारे विश्वेदेव और अग्निदेव श्राद्ध के भोजन को उन तक पहुंचा देते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इस रूप में मिलता है भोजन

यदि हमारे पितृ देवयोनि में होते हैं, उन्हें वो भोजन अमृत के रूप में मिलता है। मनुष्य योनि में होते हैं तो भोजन के रूप में और पशु योनि में होते हैं जो घास के रूप मिल जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

श्राद्ध के लिए श्रद्धा जरूरी

सच्चे मन से किया गया श्राद्ध और संकल्प लेकर दिया गया दान मंत्र के जरिए हमारे पितरों तक पहुंच ही जाता है चाहे जीव सैकड़ों योनि पार कर चुका हो। इसी से उसे तृप्ति मिलती है।

Image credits: Getty
Hindi

ऐसे मिलती है पितरों को तृप्ति

जिस प्रकार हजारों गायों में भी कोई बछड़ा अपनी माता को पहचान लेता है, उसी तरह नाम, गोत्र बोलकर दिया गया भोजन, दान आदि हमारे पितरों तक आसानी से पहुंच जाता है।

Image Credits: Getty