Hindi

Chankya Niti: कौन-से 4 गुण व्यक्ति मां के गर्भ से लेकर पैदा होता है?

Hindi

ये गुण होते हैं जन्मजात

आचार्य चाणक्य ने अपनी एक नीति में 4 ऐसे गुणों के बारे में बताया है, जिसे अभ्यास से नहीं पाया जा सकता, ये गुण जन्म से ही इंसानों में होते हैं। आगे जानिए इन 4 गुणों के बारे में…

Image credits: adobe stock
Hindi

दान देने का स्वभाव

कोई व्यक्ति चाहकर भी या अभ्यास से दान देने का गुण अपने अंदर विकसित नहीं कर सकता है। ये गुण तो जन्मजात होता है। इसलिए कहते हैं दान देना हर किसी के बस की बात नहीं।

Image credits: Getty
Hindi

मधुर वाणी बोलने का गुण

मधुर वाणी बोलने का गुण व्यक्ति के अंदर जन्म से ही होता है यानी किसी भी स्थिति में ये लोग मीठा ही बोलते हैं। अगर कोई इसका अभ्यास कर भी ले तो उसमें बनावटीपन नजर आ जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

धैर्य का गुण भी जन्मजात होता है

कुछ लोग मुश्किल समय में गलत निर्णय ले लेते हैं, जबकि धैर्यवान पुरुष हर परिस्थिति में सोच-विचारकर सही निर्णय लेता है। ये एक गुण सभी लोगों में नहीं पाया क्योंकि ये जन्मजात होता है।

Image credits: Getty
Hindi

सही-गलत की पहचान

भगवान कुछ लोगों को ऐसी शक्ति देते हैं, जिसके जरिए वे आसानी से सही-गलत की पहचान कर लेते हैं। लेकिन ये गुण जन्मजात होता है, इसे अभ्यास से नहीं पाया जा सकता।

Image Credits: Getty