Hindi

लोगों की मदद करें

चाणक्य नीति के अनुसार, पैसा आने के बाद  थोड़ा धन लोगों की भलाई जैसे समाज सेवा में भी लगाना चाहिए। ऐसा करने से समाज में आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा और धन का सदुपयोग भी होगा।

Hindi

इन्वेस्टमेंट भी करें

आचार्य चाणक्य की मानें तो धन आने पर उसका इन्वेस्टमेंट भी करें, ताकि उसमें वृद्धि होती रहे। संचय करके रखा हुआ धन धीरे-धीरे समाप्त हो जाता है। इन्वेस्टमेंट से धन लगातार बढ़ता जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

न करें दिखावा

कुछ लोग पैसा आने पर दिखावा और फिजूलखर्ची करते हैं। इससे लोगों के मन में हीन भावना आती है। ऐसा बिल्कुल भी न करें। जो लोग बेवजह खर्च करते हैं, उनका धन जल्दी ही खत्म हो जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

न करें अहंकार

पैसा आने के बाद अक्सर लोगों को अहंकार आ जाता है। ऐसी भावना भूलकर भी मन में नहीं लानी चाहिए। जो व्यक्ति ऐसा भावना मन में लाता है उसका धन शीघ्र ही नष्ट भी हो जाता है।

Image credits: Getty

9 अप्रैल को विकट संकष्टी चतुर्थी पर करें ये 5 उपाय, मिलेंगे शुभ फल

Grahan 2023: 15 दिन में 2 ग्रहण, क्या ये किसी अनहोनी का संकेत है?

Good Friday 2023: लाइफ की हर टेंशन का हल है यीशु की इन 7 बातों में

Hanuman jayanti: तस्वीरों में देखें देश में कैसे मनाई गई हनुमान जयंती