Hindi

कौन-से 3 कामों में बिल्कुल भी शर्म नहीं करनी चाहिए?

Hindi

इन कामों में न करें शर्म

आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में लाइफ मैनेजमेंट के अनेक सूत्र बताए गए हैं। उन्होंने ये भी बताया है कि कुछ कामों में बिल्कुल भी शर्म नहीं करना चाहिए। जानें कौन-से हैं वो 3 काम…

Image credits: asianet news
Hindi

ये है चाणक्य नीति

धनधान्यप्रयोगेषु विद्यासङ्ग्रहणेषु च ।
आहारे व्यवहारे च त्यक्तलज्जः सुखी भवेत॥
अर्थ- पैसों के मामले में, विद्या ग्रहण करते समय और भोजन करने में शर्म नहीं करनी चाहिए।

Image credits: asianet news
Hindi

पैसों के मामले में क्यों न करें शर्म?

कईं बार लोग आपसे पैसा उधार मांग लेते हैं और लोक व्यवहार के कारण आप उनसे पैसा मांगने में शर्म महसूस कर सकते हैं। इस वजह से आपको कईं बार धन हानि का सामना करना पड़ता है।

Image credits: Getty
Hindi

भोजन करने में क्यों न करें शर्म?

कुछ लोग रिश्तेदारों के यहां भोजन करते समय शर्म करते हैं तो वे पेटभर खाना नहीं खा पाते हैं और भूखे ही रह जाते हैं। इसलिए आचार्य चाणक्य कहते हैं कि खाना खाने में कभी शर्म न करें।

Image credits: Getty
Hindi

ज्ञान प्राप्त करने में क्यों न करें शर्म?

शिक्षा प्राप्त करने में जो विद्यार्थी शर्म करता है, यानी अपनी जिज्ञासाओं के बारे में शिक्षक से नहीं पूछ पाता, वह अज्ञानी ही रह जाता है। इसलिए ज्ञान प्राप्त करने में शर्म न करें।

Image Credits: Getty