Hindi

जहां होगा क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच, वहां ये 5 मंदिर हैं फेमस

Hindi

यहां होगा वर्ल्ड कप का पहला मैच

वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी इस बार भारत करने वाला है। टूर्नामेंट की शुरूआत 5 अक्टूबर से होगी। पहला मैच इग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

मंदिरों के लिए भी प्रसिद्ध है अहमदाबाद

अहमदाबाद न सिर्फ अपने स्टेडियम के लिए बल्कि यहां के प्रसिद्ध मंदिरों के लिए भी जाना जाता है। यहां कईं ऐसे मंदिर हैं जो वर्ल्ड फेमस हैं। इन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अहमदाबाद का स्वामीनारायण मंदिर

अहमदाबाद का श्री स्वामीनारायण मंदिर विश्व प्रसिद्ध है। इसका निर्माण 1822 में किया गया था। इसकी वास्तु कला देखते ही बनती है। दूर-दूर से लोग इस मंदिर को देखने आते हैं।

Image credits: wikipedia
Hindi

दादा भगवान मंदिर

ये मंदिर अदालज त्रिमंदिर के नाम से भी जाना जाता है। ये मंदिर किसी एक भगवान को समर्पित नहीं है बल्कि यहां सभी देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की गई हैं। इसलिए ये काफी खास है।

Image credits: wikipedia
Hindi

देवेंद्रेश्वर महादेव मंदिर

ये मंदिर भगवान महादेव को समर्पित है। इसमें शिव के साथ देवी दुर्गा की प्रतिमा भी स्थापित है। इस मंदिर के पिछले हिस्से में एक नदी भी है जहां से आप मनोरम दृश्य का आनंद ले सकते हैं।

Image credits: wikipedia
Hindi

हाथीसिंह मंदिर

ये एक जैन मंदिर है जो साल 1848 में बनाया गया था। ये मंदिर जैन धर्म के पंद्रहवे तीर्थंकर धर्मनाथ को समर्पित है। प्रांगण में 52 उप-मंदिर हैं। यहां 78 फीट लंबा महावीर स्तम्भ भी है।

Image credits: wikipedia
Hindi

वैष्णोदेवी मंदिर

ये मंदिर जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी तीर्थ की प्रतिकृति है। मानव निर्मित पहाड़ी पर बने मंदिर में नवरात्रि की रौनक देखते ही बनती है। इस दौरान यहां भक्तों की भीड़ उमड़ती है।

Image Credits: wikipedia