देवशयनी एकादशी 29 जून को, गुड लक बढ़ाने करें इन 5 में से कोई 1 उपाय
Hindi

देवशयनी एकादशी 29 जून को, गुड लक बढ़ाने करें इन 5 में से कोई 1 उपाय

29 जून, गुरुवार को देवशयनी एकादशी है। इस दिन कई शुभ योग भी बन रहे हैं। इस दिन कुछ आसान उपाय करने से किसी की भी किस्मत चमक सकती है। आगे जानें इन उपायों के बारे में…

मंत्रों का जाप करें
Hindi

मंत्रों का जाप करें

देवशयनी एकादशी पर तुलसी की माला से विधिपूर्वक भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करें। इससे आपके रुके हुए कामों में गति आएगी और किस्मत का भी पूरा-पूरा साथ मिलेगा।

Image credits: freepik@karlyukav
पीपल पर जल चढ़ाएं
Hindi

पीपल पर जल चढ़ाएं

देवशयनी एकादशी पर पीपल की पूजा करें और हल्दी मिश्रित जल चढ़ाएं। इससे गुरु ग्रह से संबंधित शुभ फल आपको प्राप्त होंगे। इस उपाय से वैवाहिक जीवन की परेशानी दूर हो सकती है।

Image credits: econutplants.com
लक्ष्मी-विष्णु की पूजा करें
Hindi

लक्ष्मी-विष्णु की पूजा करें

धन लाभ के लिए देवशयनी एकादशी पर भगवान विष्णु के साथ-साथ देवी लक्ष्मी की भी पूजा करें। गाय के दूध में केसर मिलाकर दोनों का अभिषेक करें। इससे धन लाभ के योग बन सकते हैं।

Image credits: peakpx.com
Hindi

तुलसी की पूजा करें

देवशयनी एकादशी पर तुलसी के पौधे की पूजा करें और तुलसी नामाष्टक का पाठ भी करें। इसके शुभ प्रभाव से आपकी मनोकामनाएं जल्दी ही पूरी होंगी और भाग्य भी चमक उठेगा।

Image credits: freepik@vwalakte
Hindi

जरुरतमंदों को दान करें

एकादशी पर किया गया दान किसी की भी किस्मत चमका सकता है। देवशयनी एकादशी पर जरूरतमंदों को अपनी इच्छा अनुसार, भोजन, कपड़े, अनाज आदि का दान करें।

Image credits: freepik

छोटी-छोटी 5 गलतियां जो हमारी किस्मत पर डालती है बुरा असर

3 जुलाई को पूर्णिमा पर करें 5 उपाय, दूर होंगी मैरिड लाइफ की परेशानियां

देवशयनी एकादशी आज: इस दिन करें राशि अनुसार उपाय, दूर होगा हर संकट

नशे की लत का कारण है राहु, ये उपाय बचा सकते हैं इसके अशुभ प्रभाव से