हीरा पहनने से बर्बाद हो सकता है इन 5 राशियों का भविष्य
Spiritual Nov 16 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:meta ai
Hindi
हर किसी को क्यों नहीं पहनना चाहिए हीरा
ज्योतिष शास्त्र में हीरे को एक शक्तिशाली रत्न माना जाता है। हलांकि, कम ही लोग जानते हैं कि हर कोई हीरा धारण नहीं कर सकता, क्योंकि कुछ राशियों के लिए हीरा अशुभ माना जाता है।
Image credits: meta ai
Hindi
मेष राशि
मेष राशि वालों को हीरा धारण करने से बचना चाहिए। हीरे का कोई भी आभूषण पहनने से जीवन में समस्याएं आ सकती हैं और कोई भी बना-बनाया काम बिगड़ सकता है।
Image credits: meta ai
Hindi
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए भी हीरा अशुभ फल देता है। इससे उनकी कुंडली में शुक्र की स्थिति खराब हो सकती है। शुक्र की अशुभ राशि धन, समृद्धि हानी का कारण बनती है।
Image credits: meta ai
Hindi
सिंह राशि
सिंह राशि के लोगों को भी हीरा धारण करने से बचना चाहिए। इस राशि के लिए हीरा शुभ नहीं, बल्कि अशुभ हो सकता है। हीरा पहनने से इन लोगों को असफलता का सामना करना पड़ सकता है।
Image credits: meta ai
Hindi
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लोगों के लिए भी हीरा अशुभ माना जाता है। इस रत्न को पहनने से आर्थिक नुकसान और मान-सम्मान में कमी हो सकती है।
Image credits: meta ai
Hindi
मीन राशि
मीन राशि के लोगों को भी हीरा पहनने से बचना चाहिए। हीरे की चमक उनके जीवन में अंधकार ला सकती है। हीरा पहनने से इन लोगों के लिए संघर्ष और धन की हानि बढ़ सकती है।