Hindi

Diwali:मां लक्ष्मी क्यों पसंद है कमल,क्या आप जानते हैं इसकी 10 खूबियां

Hindi

मां लक्ष्मी का आसन है कमल

कमल का फूल मां लक्ष्मी के सबसे प्रिय है। वे इस पर ही विराजमान हैं। भगवान विष्णु को भी कमल अतिप्रिय है। उनके हाथों में सुदर्शन चक्र,गदा, शंख के अलावा कमल का फूल भी होता है। 

Image credits: Getty
Hindi

मां लक्ष्मी को करना है प्रसन्न तो चढ़ाएं कमल का फूल

दिवाली की पूजा पर धन की देवी को कमल का फूल जरुर अर्पित करना चाहिए । इससे देवी मां अति प्रसन्न होती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

भारत का राष्ट्रीय पुष्प

कमल को भारत का राष्ट्रीय फूल भी माना जाता है। 26 जनवरी, 1950 को लोटस फ्लावर को राष्ट्रीय फूल घोषित किया गया था।

Image credits: Getty
Hindi

कमल को माना गया पवित्र पुष्प

रामायण जैसे हिंदू ग्रंथों में कमल के फूल को पवित्रता, पुनर्जन्म, और दिव्यता, प्रेरणा का प्रतीक भी माना गया है।

Image credits: Getty
Hindi

लोटस का साइंटिफिक नाम

कमल के फूल का साइंटिफिक नाम नेलुम्बो न्यूसिफ़ेरा गार्टन है।

Image credits: Getty
Hindi

एंटी-ऑक्सीडेंट होता है कमल

लोटस फ्लावर को एंटी-ऑक्सीडेंट माना जाता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ़्लेमेटरी जैसे गुण भी पाए जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कमल में मौजूद कई मिनरल्स

कमल के फूल में कई मिनरल्स पाए जाते हैं, इसमें आयरन, क्लोरीन, फ़ॉस्फ़ोरस, पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम जैसे कई मिनरल्स मौजूद होते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सदियों बाद भी फूल जाता है कमल

कमल के बीज की खासियत है कि ये सुप्त अवस्था में भी पड़ा रह सकता है। अनुकूल स्थितियां मिलने पर दो सौ साल के बाद भी अंकुरित हो सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पंखडियों पर मोम की परत

कमल के फूल की पंखुड़ियों पर एक खास तरह के मोम की परत होती है, यही वजह है कि ये लंबे समय तक फ्रेश दिखता है।

Image credits: Getty
Hindi

घर में नहीं होती अन्न की कमी

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कमल पुष्प से मां लक्ष्मी का पूजन करने से घर में अन्नपूर्णा का निवास होता है।

Image credits: Getty
Hindi

कई रंगों में मिलता है कमल

कमल कई रंगों में पाया जाता है। हर रंग में इसकी छटा अद्भुत नजर आती है ।  

Image credits: Getty
Hindi

कीचड़ में ही खिलता है कमल

कमल की खासियत है कि कीचड़ में खिलने के बावजूद इसका फूल और पंखुड़ियां पर कीचड़ लिप्त नहीं हो पाता है।  

Image Credits: Getty