29 अक्टूबर, मंगलवार को धनतेरस पर्व मनाया जाएगा। इस दिन घर में कुछ खास चीजें लाई जाएं तो पूरे साल पैसों की कमी नहीं होती और गुड लक भी बढ़ता है। जानें कौन-सी हैं ये 5 चीजें…
धनतेरस पर देवी लक्ष्मी की चांदी से बने चरणों की प्रतिकृति घर लेकर आएं और इसकी पूजा करें। बाद में इसे अपने धन स्थान यानी तिजोरी या गल्ले में रख दें। इससे आपका गुड लक बढ़ेगा।
धनतेरस पर श्रीयंत्र की स्थापना अपने घर के मंदिर में करें और रोज इसकी पूजा करें। श्रीयंत्र की पूजा से आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी और पैसों की कभी तंगी नहीं होगी।
शंख को देवी लक्ष्मी का भाई कहा जाता है। धनतेरस पर दक्षिणावर्ती शंख घर लेकर आएं तो इसकी पूजा करें। बाद में इसे लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें। इससे लाभ होगा।
बाजार में एकाक्षी नारियल मिलता है यानी एक आंख वाला। धनतेरस पर इसे लाकर घर के मंदिर में स्थापित करें और रोज इसकी पूजा करें। इससे आपके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
धनतेरस पर कुबेरदेव की पूजा भी की जाती है। इस दिन कुबेरदेव की एक छोटी प्रतिमा अपने घर के मंदिर में स्थापित करें। इससे आपके जीवन में कभी भी पैसों की तंगी नहीं होगी।