धनतेरस के दिन घर लाएं ये 5 चीजें, पूरे साल नहीं होगी पैसों की कमी!
Spiritual Oct 29 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:adobe stock
Hindi
कब है धनतेरस 2024?
29 अक्टूबर, मंगलवार को धनतेरस पर्व मनाया जाएगा। इस दिन घर में कुछ खास चीजें लाई जाएं तो पूरे साल पैसों की कमी नहीं होती और गुड लक भी बढ़ता है। जानें कौन-सी हैं ये 5 चीजें…
Image credits: adobe stock
Hindi
देवी लक्ष्मी के चरण
धनतेरस पर देवी लक्ष्मी की चांदी से बने चरणों की प्रतिकृति घर लेकर आएं और इसकी पूजा करें। बाद में इसे अपने धन स्थान यानी तिजोरी या गल्ले में रख दें। इससे आपका गुड लक बढ़ेगा।
Image credits: adobe stock
Hindi
श्रीयंत्र की स्थापना घर में करें
धनतेरस पर श्रीयंत्र की स्थापना अपने घर के मंदिर में करें और रोज इसकी पूजा करें। श्रीयंत्र की पूजा से आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी और पैसों की कभी तंगी नहीं होगी।
Image credits: mahakaalprasad.com
Hindi
दक्षिणावर्ती शंख घर लेकर आएं
शंख को देवी लक्ष्मी का भाई कहा जाता है। धनतेरस पर दक्षिणावर्ती शंख घर लेकर आएं तो इसकी पूजा करें। बाद में इसे लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें। इससे लाभ होगा।
Image credits: adobe stock
Hindi
एकाक्षी नारियल की पूजा करें
बाजार में एकाक्षी नारियल मिलता है यानी एक आंख वाला। धनतेरस पर इसे लाकर घर के मंदिर में स्थापित करें और रोज इसकी पूजा करें। इससे आपके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
Image credits: india mart
Hindi
कुबेरदेव की मूर्ति घर लेकर आएं
धनतेरस पर कुबेरदेव की पूजा भी की जाती है। इस दिन कुबेरदेव की एक छोटी प्रतिमा अपने घर के मंदिर में स्थापित करें। इससे आपके जीवन में कभी भी पैसों की तंगी नहीं होगी।