Hindi

रात को सोने से पहले करें ये 5 काम, ऑलवेज रहेंगे स्ट्रेस फ्री और हैप्पी

Hindi

कैसे करें स्ट्रेस फ्री और हैप्पी?

दुनिया का हर व्यक्ति हमेशा स्ट्रेस फ्री और हैप्पी रहना चाहता है। इसके लिए यदि रात को सोने से पहले कुछ काम किए जाएं तो उसकी ये इच्छा पूरी हो सकती है। जानें इन कामों के बारे में…

Image credits: Getty
Hindi

कमरे में जलाएं कपूर

रात को सोने से थोड़ी देर पहले अपने कमरे में कपूर जरूर लगाएं। इससे कमरे में पॉजिटिव एनर्जी का अहसास होगा। यही पॉजीटिव एनर्जी आपके लिए खुशहाली लेकर आएगी।

Image credits: Getty
Hindi

ईश्वर का ध्यान करें

सोने से पहले भगवान का ध्यान जरूर करना चाहिए और दिन भर में हुए अच्छे कामों के लिए धन्यवाद भी देना चाहिए। ऐसा करने से आप खुद का काफी हल्का महूसस करेंगे और अच्छे से सो पाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

गीता के श्लोक पढ़ें

खुद को मोटिवेट करने के लिए रात को सोने से पहले गीता का कोई एक श्लोक पढ़ें और उसे समझकर अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें। इससे भी आपको खुशी मिलेगी

Image credits: Getty
Hindi

किसी जरूरतमंद को दान करें

अगर आपके घर के आस-पास कोई जरूरतमंद है तो रात को सोने से पहले उसे कुछ न कुछ दान जरूर दें। इससे आपके मन को शांति मिलेगी और आप स्ट्रेस फ्री और खुशहाल महसूस करेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

सोने से पहले बोलें ये मंत्र

रात को सोने से पहले ये मंत्र बोलें। इससे अच्छी नींद आएगी जिससे अगली सुबह आप खुद को ज्यादा खुशहाल और तनाव मुक्त महसूस करेंगे- निद्रां भगवतीं विष्णो:, अतुल तेजस: प्रभो: नमामि:।

Image credits: Getty

बड़े से बड़ा कर्ज हो सकता है चुकता, करें बाबा बागेश्वर का ये अचूक उपाय

कैसे लोग धरती पर ही लेते हैं स्वर्ग के मजे? जानें आचार्य चाणक्य से

कैसे किया जाता है नागा साधुओं का ’लिंग भंग’?

कौन थीं संसार की पहली स्त्री, क्या नाम था?