कैसे किया जाता है नागा साधुओं का ’लिंग भंग’?
Hindi

कैसे किया जाता है नागा साधुओं का ’लिंग भंग’?

कब से कब तक चलेगा महाकुंभ 2025?
Hindi

कब से कब तक चलेगा महाकुंभ 2025?

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेला लगेगा। इस महाकुंभ में लाखों नागा साधु भाग लेंगे। साथ ही हजारों लोगों को नागा साधु बनाया भी जाएगा।

Image credits: Getty
कठिन है नागा बनने की प्रक्रिया
Hindi

कठिन है नागा बनने की प्रक्रिया

नागा साधु बनाने की प्रक्रिय बहुत ही कठिन है। इसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है। दीक्षा देने के बाद भी नागा साधुओं को एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।

Image credits: Getty
पहले किया जाता है लिंग भंग
Hindi

पहले किया जाता है लिंग भंग

दीक्षा देने के बाद नागा साधुओं का लिंग भंग किया जाता है। लिंग भंग का अर्थ लिंग काटने से नहीं है। ये एक दर्दनाक प्रक्रिया है, जिससे हर नागा साधु को गुजरना ही पड़ता है।

Image credits: Getty
Hindi

गुप्त रूप से किया जाता है लिंग भंग

कुंभ के दौरान नए नागा साधुओं की गुप्त रूप से लिंग भंग किए जाने की परंपरा है। ये परंपरा रात में की जाती है जिसमें सिर्फ अखाड़े के लोग ही शामिल हो सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ध्वज के नीचे रखते हैं खड़ा

लिंग भंग प्रक्रिया के दौरान नए नागा साधु को अखाड़े के ध्वज के नीचे नग्न अवस्था में खड़ा किया जाता है। इस दौरान अखाड़े के प्रमुख संत जल छिड़ककर उसे पवित्र करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कैसे करते हैं लिंग भंग?

इसके बाद नए नागा साधु के लिंग को एक खास तरीके से खींचा जाता है, जिससे लिंग की एक खास नस टूट जाती है। इसके बाद उसका लिंग कभी उत्तेजित अवस्था में नहीं आता।

Image credits: Getty
Hindi

इसे टांग तोड़ भी कहते हैं

इसे ही लिंग भंग प्रक्रिया कहा जाता है। कुछ लोग इस संस्कार को टांग तोड़ भी कहते हैं। इस संस्कार के बाद वह संन्यासी काम वासना से मुक्त हो जाता है नागा बनने के लिए उपयुक्त हो जाता है।

Image credits: Getty

कौन थीं संसार की पहली स्त्री, क्या नाम था?

गुस्सैल पत्नी को कैसे करें काबू? बागेश्वर बाबा ने बताया अचूक तरीका

‘घर के मंदिर में आग लगना अपशकुन है क्या?’ सुनें प्रेमानंद बाबा का जवाब

Chanakya Niti: ये 5 काम सुला सकते हैं मौत की नींद, भूलकर भी न करें