‘घर के मंदिर में आग लगना अपशकुन है क्या?’ सुनें प्रेमानंद बाबा का जवाब
Spiritual Jan 11 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
बाबा दूर करते हैं मन की शंका
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के पास रोज हजारों भक्त अपने सवाल लेकर आते हैं। बाबा इन सवालों का बहुत ही सहज भाव से उत्तर देते हैं और भक्त के मन की शंका दूर करते हैं।
Image credits: facebook
Hindi
क्या घर का मंदिर जलना अपशकुन है?
प्रेमानंद महाराज से मिलने आए एक भक्त ने पूछा कि ‘कुछ दिन पहले हमारे घर के मंदिर में अचानक आग लग गई जिसमें देव प्रतिमाएं जल गई तो ये क्या कोई अपशकुन का संकेत है?’
Image credits: Getty
Hindi
भक्तों का अमंगल नहीं होता
भक्त की बात सुनकर बाबा ने कहा ‘जिसने एक बार भगवान की राह पकड़ ली, उसका कभी अमंगल नहीं हो सकता। इसलिए इस तरह की घटनाओं से मन विचलित नहीं होना चाहिए।’
Image credits: facebook
Hindi
अग्निदेव भी भगवान का रूप
प्रेमानंद बाबा ने कहा ‘अग्नि भी भगवान का ही स्वरूप है। जैसे हम किसी शुभ कार्य में अग्निदेव का आवाहन करते हैं और उनकी पूजा करते हैं, इसी तरह यहां भी वही अग्नि है।’
Image credits: Getty
Hindi
घर जलने पर नाचने लगे संत नामदेव
बाबा ने कहा ‘संत नामदेव के घर में आग लग गई ये देखकर वे जोर-जोर से नाचने लगे। लोगों ने कारण पूछा तो कहा मेरे भगवान अग्नि रूप में आए हैं।’
Image credits: wikipedia
Hindi
नामदेव को अग्नि में दिखे भगवान
‘कुछ लोगों ने नामदेवजी के घर से सामग्री बाहर निकाल ली। उन्होंने उसे पुन: अग्नि में फेंक दिया और कहा- मेरे भगवान के मुख से आहार क्यों छिन रहे हो?’
Image credits: facebook
Hindi
भगवान ने स्वयं बनाई कुटिया
‘जब भगवान द्वारिकाधीश ने नामदेवजी की भक्ति देखी तो रुक्मिणी के साथ स्वयं आकर रातों रात उनकी कुटिया बनाई। इसलिए जो भगवान का भक्त है उसका अमगंल हो ही नहीं सकता।’