घर में नहीं टिकता पैसा तो क्या करें? आजमाएं बागेश्वर बाबा के ये 5 उपाय
Spiritual Jan 10 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
कौन हैं बाबा बागेश्वर?
छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के प्रमुख पं. धीरेंद्र शास्त्री को ही बाबा बागेश्वर के नाम से जानते हैं। बाबा अपने चमत्कारों के लिए प्रसिद्ध हैं और लोगों को अचूक उपाय भी बताते हैं।
Image credits: facebook
Hindi
घर में पैसा न टिके तो क्या करें?
पं. धीरेंद्र शास्त्री के अनुसार, कुछ लोगों के घर में पैसा तो बहुत आता है लेकिन टिकता नहीं है। बाबा ने इस परेशानी को दूर करने के 5 उपाय बताए हैं। आगे जानिए इन उपायों के बारे में…
Image credits: Getty
Hindi
करें पीपल का ये उपाय
पं. शास्त्री के अनुसार, हर शुक्रवार एक तांबे के लोटे में पानी लेकर इसमें गुड़, घी, दूध और शक्कर मिलाएं और किसी पीपल पर चढ़ा दीजिए। इससे आपके घर में पैसा टिकने लगेगा।
Image credits: Getty
Hindi
तिजोरी पर केसर से बनाएं स्वस्तिक
किसी शुभ योग में या शुक्रवार को घर में धन रखने के स्थान जैसे तिजोरी पर केसर से स्वस्तिक बनाएं और इसके आस-पास श्रीं लिखें। इससे भी घर की बरकत बढ़ने लगेगी।
Image credits: Getty
Hindi
तिजोरी में रखें ये खास चीज
महीने के किसी भी शुक्रवार को तांबे के 7 सिक्कों पर सफेद चंदन से श्रीं लिखें और इसे लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें। इससे धन लाभ के योग बनेंगे और बरकत भी बनी रहेगी।
Image credits: Getty
Hindi
दरवाजे पर रोज जलाएं दीपक
रोज शाम को घर के मुख्य दरवाजे के बीच में गाय के घी का दीपक जलाएं और देवी लक्ष्मी से धन के लिए प्रार्थना करें। जब ये दीपक बुझ जाए तो इसे घर में रख लें।
Image credits: Getty
Hindi
करें श्रीसूक्त का पाठ
बागेश्वर बाबा के अनुसार, धन की इच्छा रखने वालों को रोज ललिता सहस्त्र नामावली और श्रीसूक्तम का पाठ करना चाहिए और और गुल्लक में थोड़े-थोड़े पैसा डालना चाहिए।