बेटी को विदाई में न दें ये 4 चीजें, शुरू होते ही खत्म हो जाएगी गृहस्थी
Spiritual Jan 09 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
बेटी को कौन-सी चीजें न दें?
माता-पिता बेटी को विदाई के समय सुख-सुविधाओं से जुड़ी अनेक चीजें देते हैं। मान्यता है कि बेटी को विदाई में 4 चीजें नहीं देना चाहिए। इसका बुरा असर उसकी लव लाइफ पर हो सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
अचार या अन्य कोई खट्टी चीज
मान्यता है कि बेटी को विदाई के समय अचार या अन्य कोई खट्टी चीज भूलकर भी नहीं देना चाहिए, नहीं तो उसके आने वाली लव लाइफ में परेशानियां खड़ी हो सकती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
झाड़ू भी भूलकर न दें
बेटी को विदाई में झाड़ू भी नहीं देना चाहिए। ऐसा करना अपशकुन माना जाता है। कहते हैं कि ऐसा करने से उसकी गृहस्थी पर भी झाड़ू लग जाती है और बुरे परिणाम मिलते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
कैंची-चाकू जैसी धारदार चीजें
विदाई के समय बेटी को कैंची या चाकू जैसी कोई भी धारदार चीजें नहीं देना चाहिए। इससे उसकी लव लाइफ शुरू होने से पहले ही खत्म हो सकती है। ये गलती भूलकर भी न करें।
Image credits: Getty
Hindi
छलनी देने से भी बचें
बेटी को विदाई में छलनी भी न दें। मान्यता है कि छलनी दो लोगों को अलग-अलग करने का प्रयास करती है इसलिए गृहस्थी की शुरूआत में इसे देने से बचना चाहिए।