गुस्सैल पत्नी को कैसे करें काबू? बागेश्वर बाबा ने बताया अचूक तरीका
Spiritual Jan 12 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
बाबा बागेश्वर करते हैं भविष्यवाणी
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यानी बाबा बागेश्वर के नाम से आज पूरा देश परिचित है। लोग मानते हैं कि उनके पास कईं दिव्य शक्तियां है, जिससे वे किसी के बारे में भविष्यवाणी कर देते हैं।
Image credits: facebook
Hindi
अपनाएं ये लाइफ मैनेजमेंट टिप्स
अपने प्रवचनों के दौरान बागेश्वर बाबा लाइफ मैनेजमेंट के कईं टिप्स भी बताते हैं, जिन्हें जीवन में उतारकर हम कईं सारी परेशानियों से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।
Image credits: facebook
Hindi
क्या है परेशानी का मुख्य कारण?
पिछले दिनों बागेश्वर बाबा ने अपने प्रवचन में कहा कि लोगों की समस्या का जो सबसे मुख्य कारण है, वो है क्रोध। इसी के चलते धर्म और परिवार की हानि हो रही है।
Image credits: Getty
Hindi
क्रोध में न करें गलत काम
क्रोध में आकर व्यक्ति ऐसा कुछ गलत कर बैठता है जिसका भुगतना उसे जीवन भर करना पड़ता है। इसलिए क्रोध जैसे अवगुण से जितना हो सके, उतना दूर ही रहें तो बेहतर है।
Image credits: Getty
Hindi
पत्नी गुस्सैल हो तो क्या करें?
जिन लोगों की पत्नी गुस्सैल हो, उन्हें बड़ी परेशानी होती है। ऐसी स्थिति में सबसे अच्छा उपाय ये है कि पति को मौन हो जाना चाहिए। इससे पत्नी भी थोड़ी देर में शांत हो जाएगी।
Image credits: Getty
Hindi
क्रोध नहीं बोध में बोलें
पति भी पत्नी की तरह क्रोध करेगा तो मामला बिगड़ सकता है। इसलिए व्यक्ति को हमेशा बोध में बोलना चाहिए न कि क्रोध में। बोध से अर्थ है सोच-समझकर। बोध में रहेंगे तो क्रोध नहीं आएगा।