Hindi

2025 के पहले दिन करें ये 5 काम, साल भर बना रहेगा गुड लक

Hindi

कैसे बनाए पूरा साल लकी?

1 जनवरी 2025 का दिन बहुत ही खास है। इस दिन कईं शुभ योग भी बन रहे हैं। इस दिन यदि कुछ खास उपाय किए जाएं तो पूरे साल गुड लक बना रहेगा। जानें इन उपायों के बारे में…

Image credits: Getty
Hindi

देव दर्शन करें

साल के पहले दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद अपने आस-पास किसी मंदिर में जाएं और पूजा-पाठ करें। आप अपने घर पर भी भगवान की पूजा कर सकते हैं। इससे शुभ फल मिलेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

जरूरतमंदों को दान करें

1 जनवरी, बुधवार को जरूरतमंदों को अनाज, भोजन, कपड़े आदि चीजों का दान करें। धर्म ग्रंथों के अनुसार दान करने से हमारी परेशानियां कम हो सकती हैं और गुड लक बढ़ता है।

Image credits: Getty
Hindi

श्रीगणेश के मंत्रों का जाप करें

इस बार नए साल की शुरूआत बुधवार से हो रही है, जिसके स्वामी भगवान श्रीगणेश हैं। इसलिए 1 जनवरी को भगवान श्रीगणेश के मंत्रों का जाप करें। इससे आपकी किस्मत चमक सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

तुलसी का पौधा लगाएं

अगर आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं है तो 1 जनवरी को घर में एक गमले में तुलसी का पौधा लगाएं और रोज इसमें पानी डालें व पूजा भी करें। इससे आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।

Image credits: Getty
Hindi

किन्नर को उपहार दें

साल के पहले दिन यदि कोई किन्नर दिख जाए उसे थोड़े पैसे दें और उससे शगुन के रूप में 1 या 2 रुपए का सिक्का लेकर अपने धन स्थान पर रख लें। इससे भी आपका गुडलक बना रहेगा।

Image credits: Getty

‘शरीर में आत्मा कहां रहती है?’ प्रेमानंद महाराज ने बताया रहस्य

‘वेज या नॉनवेज’, किसमें है अधिक ताकत? जानें आचार्य चाणक्य से

Chankya Niti: किन 4 कामों में न करें जल्दबाजी? सोच-समझकर लें फैसला

कब है होली, नवरात्रि, दिवाली? जानें 2025 के 10 बड़े त्योहारों की डेट्स