Hindi

Chankya Niti: किन 4 कामों में न करें जल्दबाजी? सोच-समझकर लें फैसला

Hindi

ध्यान रखें ये 4 बातें

चाणक्य के अनुसार, 4 मामलों में जल्दबाजी बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए। इन मामलों में सोच-समझकर ही फैसला लेना चाहिए, नहीं तो नुकसान संभव है। जानिए कौन-से हैं वो 4 काम…

Image credits: adobe stock
Hindi

बिजनेस के फैसले सोच-समझकर लें

आचार्य चाणक्य के अनुसार, बिजनेस के मामलों में कोई भी फैसला कभी भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। बिजनेस में की गई छोटी सी भूल बाद में बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

रिश्ते सोच-समझकर बनाएं

कुछ लोग भावनाओं में बहकर बहुत जल्दी किसी से भी रिश्ते बना लेते हैं और बाद में अपने फैसले पर पछताते हैं। इसलिए इस मामले में ठंडे दिमाग से सोच-विचारकर ही कोई निर्णय लें।

Image credits: Getty
Hindi

पैसों के लेन-देन में न करें जल्दबाजी

आचार्य चाणक्य की मानें तो पैसों का लेन-देन पूरे होशोहवास में करें। मुंहजवानी लेन-देन न करें बल्कि इसे कागजों पर भी उतारें। पैसों के लेन-देन में जल्दीबाजी करना ठीक नहीं होती।

Image credits: Getty
Hindi

नया काम शुरू करते समय

अगर आप को भी नया काम शुरू करना चाहते हैं तो पहले अनुभवी लोगों सलाह लें, उसे अच्छे-बुरे पहलुओं के बारे में विचार करें। इसके बाद ही किसी ठोस निर्णय पर पहुंचें।

Image credits: Getty

कब है होली, नवरात्रि, दिवाली? जानें 2025 के 10 बड़े त्योहारों की डेट्स

‘शादी में दहेज का लेन-देन सही है या गलत?’ जानें प्रेमानंद बाबा का जवाब

Vastu Tips For Bedroom: बेडरूम में किस रंग की चादर न बिछाएं?

Mahabharat Fact: मृत्यु से पहले अर्जुन ने किसे दिया अपना गांडीव धनुष?