Hindi

Vastu Tips For Bedroom: बेडरूम में किस रंग की चादर न बिछाएं?

Hindi

ध्यान रखें बेडरूम की ये बातें

बेडरूम घर का महत्वपूर्ण हिस्सा है। वास्तु शास्त्र में इससे संबंधित अनेक टिप्स बताए गए हैं। बेडरूम हमारी लव लाइफ को भी प्रभावित करता है। जानें बेडरूम में चादर से जुड़ी खास बातें…

Image credits: Getty
Hindi

इस रंग की न हो बेड शीट

वास्तु शास्त्र की मानें तो बेडरूम में कभी भी काले या डार्क नीले रंग की चादर भूलकर भी नहीं बिछानी चाहिए। ऐसा करने से लव लाइफ में परेशानियां बढ़ सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ऐसी चादर भी न बिछाएं

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कटी-फटी या जिसका रंग उड़ चुका हो, ऐसी चादर का उपयोग भी बेडरूम में नहीं करना चाहिए। इससे निगेटिविटी आती है।

Image credits: Getty
Hindi

इससे घर में बनी रहेगी पॉजिटिविटी

वास्तु शास्त्र के अनुसार, जैसे ही बेडरूम की चादर गंदी हो उसे तुरंत हटाकर साफ और धुली हुई चादर बिछानी चाहिए। इससे घर में पॉजिटिविटी बनी रहती है।

Image credits: Getty
Hindi

लव लाइफ रहेगी खुशहाल

वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम में बिछाने वाली चादर का रंग पीला, गुलाबी या हल्का लाल हो तो और अच्छा रहता है। इससे लव लाइफ में भी खुशहाली बनी रहती है।

Image credits: Getty

Mahabharat Fact: मृत्यु से पहले अर्जुन ने किसे दिया अपना गांडीव धनुष?

कैसे मनाएं नया साल, क्या करें-क्या नहीं? जानें प्रेमानंद महाराज से

पति न करें ये गलती, इन 4 कामों में पत्नी को अपने साथ जरूर रखे

कैसी जमीन पर भूलकर भी न बनवाएं घर? उम्र भर पछताएंगे