कैसी जमीन पर भूलकर भी न बनवाएं घर? उम्र भर पछताएंगे
Spiritual Dec 27 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
इन बातों का रखें ध्यान
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर बनवाते समय भूमि का चयन भी सोच-समझकर करना चाहिए। नहीं तो बाद में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जानें कैसी जमीन पर घर न बनाएं…
Image credits: Getty
Hindi
ये चीजें निकले तो न बनवाएं मकान
खुदाई के दौरान जिस जमीन से कोयला, हड्डियां, कपाल, भूसा आदि चीजें निकलें, उस पर मकान नहीं बनाना चाहिए। ऐसी जमीन से निकलने वाली निगेटिव एनर्जी उम्र भर परेशान करती है।
Image credits: Getty
Hindi
ये चीजें न हो घर के आस-पास
मकान के जमीन खरीदते समय देखें कि उसके आस-पास कोई पुराना कुंआ, खंडहर, शमशान या कब्रिस्तान तो नहीं है। ऐसी स्थान के आस-पास भी मकान भूलकर नहीं बनवाना चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
दक्षिणमुखी प्लाट न लें
घर या प्लॉट खरीदते समय ध्यान रखें कि उसका मुख उत्तर या पूर्व दिशा में होना चाहिए। पश्चिम मुखी प्लाट भी ठीक है, लेकिन दक्षिण मुखी प्लाट या घर शुभ नहीं माना जाता।
Image credits: Getty
Hindi
अशुभ होती है ऐसी जमीन
मकान बनाने के लिए आप जो जमीन खरीद रहे हैं, उसके दक्षिण में हैंडपंप, कोई जलस्तोत्र जैसे तालाब आदि हो तो उसे न खरीदें। ऐसी भूमि अशुभ फल देने वाली मानी गई है।
Image credits: Getty
Hindi
गड्ढे वाली जमीन भी न खरीदें
गड्ढे वाली जमीन पर मकान बनाने से धन संबंधित समस्याएं होती हैं। जो मकान भूमि से नीचे होता है और जहां जल जमाव की स्थिति बनती है, ऐसे स्थान पर भी मकान न बनवाएं।