कैसे मनाएं नया साल, क्या करें-क्या नहीं? जानें प्रेमानंद महाराज से
Spiritual Dec 28 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
कैसे मनाएं नया साल?
प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें वे बता रहे हैं कि नया साल कैसे मनाना चाहिए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानिए क्या कहा प्रेमानंद बाबा ने
Image credits: facebook
Hindi
ये काम भूलकर न करें
प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘वर्तमान में लोग जिस तरह नया साल मनाते हैं, शराब पीते हैं, मांस खाते हैं, व्याभिचार करते हैं। ये बहुत ही गलत तरीका है। ये सनातन परंपरा का हिस्सा नहीं है।’
Image credits: facebook
Hindi
रात भर भजन-कीर्तन करें
प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘कोई भी उत्सव मनाने के लिए रात भर नाम कीर्तन कीजिए। सुबह होने पर पशु-पक्षियों को दाना खिलाएं। गाय को हरा चारा खिलाएं। भूखों को भोजन करवाएं।’
Image credits: facebook
Hindi
जरूरतमंदों की मदद करें
प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘इन दिनों ठंड का मौसम चल है, एक शॉल खरीदकर किसी जरूरतमंद को दें। इस तरह किसी न किसी रूप में गरीब व्यक्ति की मदद करने की कोशिश करें।’
Image credits: facebook
Hindi
भगवान के नाम बिना हर उत्सव अधूरा
प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘नए साल का उत्सव बिना भगवान के नाम के अधूरा है। रात भर भजन करो, नाचो-गाओ, प्रभु का गुणगान करो। इसमें और लोगों को भी शामिल करो।’
Image credits: facebook
Hindi
पूरा साल रहेगा मंगलमय
प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘इस तरह से मनाया गया नया साल आपके लिए मंगलमय होगा। इससे न सिर्फ आपका जीवन सार्थक होगा बल्कि आपके जीवन में खुशहाली भी बनी रहेगी।’