Hindi

‘शादी में दहेज का लेन-देन सही है या गलत?’ जानें प्रेमानंद बाबा का जवाब

Hindi

क्या दहेज न देना पाप है?

प्रेमानंद महाराज से एक भक्त ने पूछा ‘पुत्री के विवाह में दहेज न देने पर पाप लगेगा क्या, ऐसा कोई शास्त्रीय नियम है क्या? भक्त की बात सुनकर बाबा ने क्या कहा, आगे आप भी जानिए…

Image credits: facebook
Hindi

दहेज मांगना गलत परंपरा

प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘अगर वर पक्ष के लोग दहेज की मांग करते हैं तो ये गलत बात है। अगर लड़की के माता-पिता और घर वाले अपने मर्जी से कुछ दें तो इसमें कोई बुराई नहीं है।’

Image credits: facebook
Hindi

बहू से बड़ा कोई धन नहीं

प्रेमानंद महाराज ने कहा, ‘अगर हमें योग्य बहू-पत्नी मिल जाए तो इससे बड़ा और कोई धन नहीं। वर पक्ष द्वारा धन की मांग करना किसी भी रूप से ठीक नहीं है, ये शास्त्रों के विरुद्ध भी है।’

Image credits: facebook
Hindi

दहेज एक कुप्रथा है

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अनुचित रूप से दहेज का लेन-देन बहुत ही खतरनाक है। इसे कुप्रथा ही समझना चाहिए। ये हानिकारक तो है ही साथ ही लड़कियों के प्रति अनादर भी है।’

Image credits: facebook
Hindi

बहू के साथ गलत व्यवहार मत करो

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘कुछ दुष्ट लोग दहेज के लिए बहुओं को टार्चर करते हैं। अरे भाई जो लड़की तुम्हारे घर में आई है वो भी तो किसी की संतान है। उसके साथ बुरा व्यवहार मत करो।’

Image credits: facebook
Hindi

बहू से होगी वंश वृद्धि

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जो लड़की तुम्हारे घर में बहू बनकर आई है, उसी से तुम्हारी वंश वृद्धि होगी। इसलिए वो पूजनीय है। बहू अगर घर संभाल ले तो इससे बड़ी उपलब्धि क्या है।’

Image credits: facebook
Hindi

दहेज की कुप्रथा से बचना चाहिए

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘इसलिए जो लोग अनुचित रूप से धन की मांग दहेज के रूप में करते हैं, उन्हें इससे बचना चाहिए। लड़की वाले जो खुशी-खुशी दें, उसे स्वीकार करना चाहिए।’

Image credits: facebook

Vastu Tips For Bedroom: बेडरूम में किस रंग की चादर न बिछाएं?

Mahabharat Fact: मृत्यु से पहले अर्जुन ने किसे दिया अपना गांडीव धनुष?

कैसे मनाएं नया साल, क्या करें-क्या नहीं? जानें प्रेमानंद महाराज से

पति न करें ये गलती, इन 4 कामों में पत्नी को अपने साथ जरूर रखे