‘शरीर में आत्मा कहां रहती है?’ प्रेमानंद महाराज ने बताया रहस्य
Spiritual Dec 30 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
आत्मा कहां रहती है?
प्रेमानंद महाराज से मिलने आए एक भक्त ने उनसे पूछा ‘शरीर में सभी जगह रक्त और मांस है तो आत्मा रहती कहां है? ये प्रश्न सुनकर जानिए प्रेमानंद महाराज ने क्या उत्तर दिया…
Image credits: facebook
Hindi
प्रेमानंद महाराज ने दिया उत्तर
प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘जैसे घी में तलकर हम पूरी बना सकते हैं और वही घी दूध में भी होता है, लेकिन उसमें डालकर हम पूरी नहीं बना सकते। उसी तरह आत्मा भी हमारे अंदर है।
Image credits: facebook
Hindi
जैसे दूध से निकालते हैं घी
प्रेमानंद महाराज के अनुसार ‘दूघ में घी निकालने के लिए पहले उसे उबाला जाता है। फिर दही जमाया जाता है, फिर मथा जाता है, मक्खन को निकालकर उबाला जाता है तो घी मिलता है।’
Image credits: facebook
Hindi
अंतर्मन में स्थित है आत्मा
प्रेमानंद महाराज के अनुसार ‘उसी तरह वैसे ही हमारे इस विनाशी शरीर के अंतर्मन में आत्मा विराजमान है। जब हम हमारे मन से सारी गंदगी को बाहर करेंगे तो आत्मा से परीचित हो सकते हैं।’
Image credits: facebook
Hindi
ऐसे समझें आत्मा-परमात्मा का रहस्य
प्रेमानंद महाराज के अनुसार ‘इंद्रियों का दमन, मन का शमन, घोर सहनशीलता, इस मार्ग पर जब हम चलते हैं तो निश्चित रूप से हम आत्मा और परमात्मा के रहस्य को समझ सकते हैं।’
Image credits: facebook
Hindi
कैसे करें आत्मा का अनुभव?
प्रेमानंद महाराज के अनुसार ‘जो व्यक्ति लोक-परलोक के सभी भोगों को छोड़कर, चित्त को अपने लक्ष्य पर केंद्रित करके परमात्मा में लगाता है, उसे स्वयं आत्मा का अनुभव हो जाता है।’