Hindi

‘शरीर में आत्मा कहां रहती है?’ प्रेमानंद महाराज ने बताया रहस्य

Hindi

आत्मा कहां रहती है?

प्रेमानंद महाराज से मिलने आए एक भक्त ने उनसे पूछा ‘शरीर में सभी जगह रक्त और मांस है तो आत्मा रहती कहां है? ये प्रश्न सुनकर जानिए प्रेमानंद महाराज ने क्या उत्तर दिया…

Image credits: facebook
Hindi

प्रेमानंद महाराज ने दिया उत्तर

प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘जैसे घी में तलकर हम पूरी बना सकते हैं और वही घी दूध में भी होता है, लेकिन उसमें डालकर हम पूरी नहीं बना सकते। उसी तरह आत्मा भी हमारे अंदर है।

Image credits: facebook
Hindi

जैसे दूध से निकालते हैं घी

प्रेमानंद महाराज के अनुसार ‘दूघ में घी निकालने के लिए पहले उसे उबाला जाता है। फिर दही जमाया जाता है, फिर मथा जाता है, मक्खन को निकालकर उबाला जाता है तो घी मिलता है।’

Image credits: facebook
Hindi

अंतर्मन में स्थित है आत्मा

प्रेमानंद महाराज के अनुसार ‘उसी तरह वैसे ही हमारे इस विनाशी शरीर के अंतर्मन में आत्मा विराजमान है। जब हम हमारे मन से सारी गंदगी को बाहर करेंगे तो आत्मा से परीचित हो सकते हैं।’

Image credits: facebook
Hindi

ऐसे समझें आत्मा-परमात्मा का रहस्य

प्रेमानंद महाराज के अनुसार ‘इंद्रियों का दमन, मन का शमन, घोर सहनशीलता, इस मार्ग पर जब हम चलते हैं तो निश्चित रूप से हम आत्मा और परमात्मा के रहस्य को समझ सकते हैं।’

Image credits: facebook
Hindi

कैसे करें आत्मा का अनुभव?

प्रेमानंद महाराज के अनुसार ‘जो व्यक्ति लोक-परलोक के सभी भोगों को छोड़कर, चित्त को अपने लक्ष्य पर केंद्रित करके परमात्मा में लगाता है, उसे स्वयं आत्मा का अनुभव हो जाता है।’

Image credits: facebook

‘वेज या नॉनवेज’, किसमें है अधिक ताकत? जानें आचार्य चाणक्य से

Chankya Niti: किन 4 कामों में न करें जल्दबाजी? सोच-समझकर लें फैसला

कब है होली, नवरात्रि, दिवाली? जानें 2025 के 10 बड़े त्योहारों की डेट्स

‘शादी में दहेज का लेन-देन सही है या गलत?’ जानें प्रेमानंद बाबा का जवाब