‘मेरे घर में रोज लड़ाई-झगड़ा होता है, इसे कैसे शांत करूं?’, ये सवाल एक भक्त प्रेमानंद महाराज से पूछा। भक्त की बात सुनकर जो बात बाबा ने कही, उसे हम सभी को जानना चाहिए।
प्रेमानंद महाराज ने कहा, ‘आज के समय में करोड़ों में कोई 1 घर ऐसा होगा, जहां शांति हो। नहीं तो हर घर में में किसी न किसी बात पर विवाद होते हैं। ये वर्तमान में हर घर की स्थिति है।’
प्रेमानंद महाराज बोले, ‘घर-परिवार में कलह का मुख्य कारण है मनमाने आचरण। हर व्यक्ति अपने तरीके से जीवन जीना चाहता है, जब उसे कोई रोकता-टोकता है तो कलह होने लगती है।’
प्रेमानंद महाराज ने कहा, ‘माता-पिता को जो आदर मिलना चाहिए, वो आज की पीढ़ी नहीं दे रही है। वहीं कुछ घरों में माता-पिता अपने बच्चों को भावनाओं को रौंद रहे हैं। ये भी कलह की वजह है।’
प्रेमानंद महाराज बोले, ‘जब भी घर में विवाद की स्थिति बने तो सबसे पहले अपने आप को शांत रखें। अगर आप शांत रहेंगे तो कोई थोड़ी ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। बोलने से विवाद और बढे़गा।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ’अगर हम खुद को शांत रखना सीख लें तो कलह से बच सकते हैं, क्योंकि घर में आए दिन किसी न किसी बात पर कलह होती रहेगी, उसे आप नहीं रोक सकते।’