घर में रोज हो लड़ाई तो क्या करें? प्रेमानंद महाराज से जानें उपाय
Hindi

घर में रोज हो लड़ाई तो क्या करें? प्रेमानंद महाराज से जानें उपाय

मेरे घर में रोज होता है विवाद
Hindi

मेरे घर में रोज होता है विवाद

‘मेरे घर में रोज लड़ाई-झगड़ा होता है, इसे कैसे शांत करूं?’, ये सवाल एक भक्त प्रेमानंद महाराज से पूछा। भक्त की बात सुनकर जो बात बाबा ने कही, उसे हम सभी को जानना चाहिए।

Image credits: Facebook
हर घर में अशांति है
Hindi

हर घर में अशांति है

प्रेमानंद महाराज ने कहा, ‘आज के समय में करोड़ों में कोई 1 घर ऐसा होगा, जहां शांति हो। नहीं तो हर घर में में किसी न किसी बात पर विवाद होते हैं। ये वर्तमान में हर घर की स्थिति है।’

Image credits: Facebook
घर में क्यों होते हैं विवाद?
Hindi

घर में क्यों होते हैं विवाद?

प्रेमानंद महाराज बोले, ‘घर-परिवार में कलह का मुख्य कारण है मनमाने आचरण। हर व्यक्ति अपने तरीके से जीवन जीना चाहता है, जब उसे कोई रोकता-टोकता है तो कलह होने लगती है।’

Image credits: Facebook
Hindi

ये भी विवाद की एक वजह

प्रेमानंद महाराज ने कहा, ‘माता-पिता को जो आदर मिलना चाहिए, वो आज की पीढ़ी नहीं दे रही है। वहीं कुछ घरों में माता-पिता अपने बच्चों को भावनाओं को रौंद रहे हैं। ये भी कलह की वजह है।’

Image credits: Facebook
Hindi

कैसे बचें इस स्थिति से?

प्रेमानंद महाराज बोले, ‘जब भी घर में विवाद की स्थिति बने तो सबसे पहले अपने आप को शांत रखें। अगर आप शांत रहेंगे तो कोई थोड़ी ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। बोलने से विवाद और बढे़गा।’

Image credits: Facebook
Hindi

ये बात भी रखें याद

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ’अगर हम खुद को शांत रखना सीख लें तो कलह से बच सकते हैं, क्योंकि घर में आए दिन किसी न किसी बात पर कलह होती रहेगी, उसे आप नहीं रोक सकते।’

Image credits: Facebook

पं. प्रदीप मिश्रा से जानें, धन लाभ के लिए पीपल के नीचे कब लगाएं दीपक?

Astro Tips: केले के पेड़ की पूजा क्यों करते हैं?

दुश्मन से भी खतरनाक होते हैं ये 5 दोस्त, आज ही छोड़ दें इनका साथ

Hindu Belief: क्या घर में महाभारत रखना अशुभ होता है?