दुश्मन से भी खतरनाक होते हैं ये 5 दोस्त, आज ही छोड़ दें इनका साथ
Hindi

दुश्मन से भी खतरनाक होते हैं ये 5 दोस्त, आज ही छोड़ दें इनका साथ

इन 5 से न करें दोस्ती
Hindi

इन 5 से न करें दोस्ती

आचार्य चाणक्य भारत के महान विद्वान थे। उन्होंने अपनी एक नीति में 5 ऐसे लोगों के बारे में बताया है, जिनके भूलकर भी कभी दोस्ती नहीं करना चाहिए। आगे जानिए कौन हैं ये 5 तरह के लोग…

Image credits: adobe stock
अभिमानी को दोस्त न बनाएं
Hindi

अभिमानी को दोस्त न बनाएं

जिस व्यक्ति को अपने धन, पद या रूप का अभिमान होता है, उससे दोस्ती नहीं करनी चाहिए क्योंकि ऐसे लोग जाने-अनजाने में कई बार दूसरों के सामेन आपका मजाक उड़ाते हैं।

Image credits: Getty
मूर्खों की दोस्ती जी का जंजाल
Hindi

मूर्खों की दोस्ती जी का जंजाल

चाणक्य की मानें तो मूर्ख लोगों से भी दूरी बनाकर रखें। ऐसे लोगों से दोस्ती करना हमारे लिए परेशानी का कारण बन सकता है क्योंकि इन्हें न तो अच्छे का ज्ञान होता है और न बुरे का।

Image credits: Getty
Hindi

क्रोधी से रहें दूर

जो व्यक्ति बात-बात पर गुस्सा हो जाता हो, उससे भी दोस्ती नहीं करनी चाहिए। इनके बहुत दुश्मन होते हैं। ऐसे लोगों से दोस्ती करके आप भी किसी मुसीबत में फंस सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

साहसी लोगों से न रखें संबंध

कुछ लोग बहुत साहसी होते हैं, उनकी ये आदत दूसरों के लिए भी परेशानी का कारण बन सकती है। इसलिए अधिक साहस वाले लोगों से भी दोस्ती नहीं करने से बचना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

जो धर्म-कर्म को न मानता हो

चाणक्य के अनुसार, जो धर्म-कर्म पर विश्वास नहीं करते, यानी नास्तिक प्रवृत्ति के होते हैं, उनके साथ भी दोस्ती नहीं करना चाहिए। ऐसे लोगों के साथ रहकर आपमें भी इनके अवगुण आ सकते हैं।

Image credits: Getty

Hindu Belief: क्या घर में महाभारत रखना अशुभ होता है?

सांवली लड़कियों को क्यों कहते हैं ‘परफेक्ट वाइफ मटेरियल’? जानें 6 बातें

प्रेमानंद महाराज की ये बात जानकर आप कर्ज लेने से पहले सौ बार सोचेंगे

Astro Tips: किस रंग के जूते दान करना चाहिए?