प्रेमानंद महाराज से उनके भक्त धर्म के साथ-साथ अन्य विषयों के सवाल भी पूछते हैं। बाबा हर विषय पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। यही कारण है कि रोज उनके मिलने हजारों लोग आते हैं।
हाल ही में प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति उनसे पूछ रहा है कि कर्ज न चुकान वाले का सामान जप्त करना सही है या गलत? जानें क्या बोले प्रेमानंद बाबा...
प्रेमानंद बाबा से भक्त ने पूछा ‘जो लोग बैंक से लोन लेते हैं और चुका नहीं पाते तो हम उनके घर का सामान जप्त कर लेते हैं, इससे उन्हें दुख होता है, क्या मुझे भी इसका पाप लगेगा?’
भक्त की बात सुनकर बाबा ने कहा ‘नहीं, इसका आपको कोई पाप नहीं लगेगा क्योंकि अगर किसी ने किसी बैंक या अन्य किसी से अपने काम के लिए कर्ज लिया है तो उसे चुकाना उसका कर्तव्य है।’
प्रेमानंद बाबा बोले ‘जो व्यक्ति कर्ज नहीं चुका पाता, बैंक को पूरा अधिकार है कि वो उसका सामान, घर आदि जप्त करे। क्योंकि कर्ज चुकाने के नियम है और इसे जानते हुए भी आपने ये लिया था।’
प्रेमानंद बाबा बोले ‘जितनी चादर हो, उतने ही पैर पसारने चाहिए। ऐसा नहीं कि कर्ज लेकर मजे लें और अपने शौक के लिए पैसा खर्च करें। ये बात बिल्कुल गलत है, ऐसा नहीं करना चाहिए।’