प्रेमानंद महाराज ने संत बनते ही कौन-सी 3 कसम खाई थी?
Spiritual Feb 02 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:Facebook
Hindi
बाबा ने ली थी 3 कसम
संत बनते समय वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज ने 3 कसम ली थी। बाद में उन्होंने 1 कसम खुद ही तोड़ दी। बाबा ने इसका कारण भी बताया। आगे जानिए कौन-से हैं वो 3 कसम…
Image credits: Facebook
Hindi
पैसा पास नहीं रखूंगा
प्रेमानंद महाराज ने बताया ‘मेरी पहली कसम थी कि कभी अपने पास एक पैसा नहीं रखूंगा। आज भी मैं अपनी इस कसम पर कायम हूं। सत्संग में जो भी धन आता है, मैं उसे हाथ नहीं लगाता।’
Image credits: Facebook
Hindi
संपत्ति पर नाम नहीं
प्रेमानंद महाराज ने बताया ‘दूसरी कसम मैंने ये ली थी कि कोई भी संपत्ति जैसे मकान, प्लाट या जमीन आदि मेरे नाम पर रजिस्टर्ड नहीं होगा। ये कसम भी आज तक बरकरार है।’
Image credits: Facebook
Hindi
तीसरी कसम स्वयं तोड़ी
प्रेमानंद महाराज ने बताया ‘तीसरी कसम ये थी कि कभी किसी को शिष्य नहीं बनाऊंगा लेकिन गुरु के आदेश पर मैंने ये कसम तोड़ दी और इसी वजह से आज मेरे इतने सारे शिष्य हैं।’
Image credits: Facebook
Hindi
शिष्य ने दिया है सबकुछ
प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘जिस फ्लैट में हम रह रहे हैं वो एक शिष्य का है, जिस गाड़ी में आते-जाते हैं वो भी शिष्य की है। न तो मकान पर, न किसी वाहन पर हमारा नाम कहीं पर दर्ज है।’