Hindi

शाम को दीपक लगाने का सही समय क्या है?

Hindi

शाम को दीपक लगाने की परंपरा

हिंदू घरों में रोज शाम को भगवान के मंदिर और तुलसी के पौधे के पास दीपक लगाने की परंपरा है। लेकिन बहुत से लोग ये नहीं जानते कि शाम को दीपक लगाने का सही समय क्या है?

Image credits: Getty
Hindi

क्या है दीपक लगाने का सही समय?

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार शाम को भगवान के मंदिर में दीपक लगाने का सबसे सही समय गोधूलि बेला होता है। ये वो समय होता है जब न दिन होता है न रात।

Image credits: Getty
Hindi

ये है पूजा का सही समय

गोधूलि बेला वो समय होता है जब दिन और रात का मिलन होता है। इस समय न तो पूरी तरह से दिन होता है और न पूरी तरह से रात। यही समय पूजा आदि के लिए सबसे शुभ माना गया है।

Image credits: Getty
Hindi

इस समय भूलकर भी न लगाएं दीपक

अधिकांश लोग जानकारी के अभाव में अंधेरा होने पर दीपक जलाते हैं जो कि गलत है। ऐसा भूलकर भी नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से घर में परेशानियां बनी रहती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

भूलकर भी न करें ये गलती

जो लोग रात होने के बाद भगवान के सामने दीपक जलाते हैं, उनके घरों में हमेशा धन का अभाव बना रहता है। साथ ही वहां रहने वाले लोग किसी न किसी बीमारी से हमेशा ग्रसित रहते हैं।

Image credits: Getty

देवी सरस्वती की पूजा में रखें ये 5 चीजें, खराब किस्मत भी सुधर जाएगी

प्रेमानंद महाराज से जानें, रात को सोने से नहीं कौन-से 3 काम न करें?

नए घर में सबसे पहले कौन-सी 4 चीजें लेकर जाएं?

किन 5 को बदलने से लगता है दोष? जानें प्रेमानंद महाराज से