पत्नी हो या जिगरी दोस्त, भूलकर भी किसी को न बताएं ये 4 बातें
Hindi

पत्नी हो या जिगरी दोस्त, भूलकर भी किसी को न बताएं ये 4 बातें

ध्यान रखें ये 4 बातें
Hindi

ध्यान रखें ये 4 बातें

आचार्य चाणक्य ने अपनी एक नीति में 4 ऐसी बातों के बारे में बताया है जो कभी किसी को नहीं बतानी चाहिए, चाहे वो पत्नी हो या कोई जिगरी दोस्त। आगे जानिए कौन-सी हैं वो 4 बातें…

Image credits: adobe stock
पैसों के नुकसान के बारे में न बताएं
Hindi

पैसों के नुकसान के बारे में न बताएं

चाणक्य के अनुसार, धन हानि के बारे में भूलकर भी किसी को नहीं बताना चाहिए। पत्नी को तो भूलकर भी नहीं। पैसों के नुकसान की बातें छिपाकर रखनी चाहिए, नहीं तो आपकी छवि खराब हो सकती है।

Image credits: Getty
अपना दुख शेयर न करें
Hindi

अपना दुख शेयर न करें

अगर आपको कोई दुख या तकलीफ है तो इसके बारे में भी किसी को न बताएं। क्योंकि लोग आपकी मदद तो नहीं करेंगे लेकिन मजाक जरूर उड़ा सकते हैं। इससे आपको और तकलीफ होगी।

Image credits: Getty
Hindi

पत्नी से जुड़ी बातें सार्वजनिक न करें

पत्नी से जुड़ी कोई बुरी बाद किसी को नहीं बतानी चाहिए क्योंकि ये बहुत निजी मामला है। अगर ये बातें आप किसी को बताएंगे तो दूसरा व्यक्ति इन जानकारियों का गलत फायदा भी उठा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

अपमान के बारे में न बताएं

यदि जीवन में कभी किसी ने आपका अपमान किया हो तो उसके बारे में भी किसी को न बताएं। यदि ऐसी घटनाओं की जानकारी अन्य लोगों तक पहुंचेगीं तो आपका मजाक बनाया जा सकता है।

Image credits: Getty

मार्च 2025 में होंगे 2 ग्रहण, जानें इनमें से कौन-सा भारत में दिखेगा?

शाम को दीपक लगाने का सही समय क्या है?

देवी सरस्वती की पूजा में रखें ये 5 चीजें, खराब किस्मत भी सुधर जाएगी

प्रेमानंद महाराज से जानें, रात को सोने से नहीं कौन-से 3 काम न करें?