सांवली लड़कियों को क्यों कहते हैं ‘परफेक्ट वाइफ मटेरियल’? जानें 6 बातें
Hindi

सांवली लड़कियों को क्यों कहते हैं ‘परफेक्ट वाइफ मटेरियल’? जानें 6 बातें

कैसा होता है सांवले रंग की लड़कियों का नेचर?
Hindi

कैसा होता है सांवले रंग की लड़कियों का नेचर?

समुद्र शास्त्र में स्कीन कलर के आधार पर लड़कियों के नेचर और फ्यूचर के बारे में विस्तार से बताया गया है। आगे जानिए सांवले रंग की लड़की का स्वभाव, लव लाइफ और करियर कैसा होता है…

Image credits: Getty
रिश्तों की करती हैं कद्र
Hindi

रिश्तों की करती हैं कद्र

समुद्र शास्त्र के अनुसार सांवले रंग की लड़कियां रिश्तों की कद्र करती हैं। उन्हें हर रिश्ते की अहमियत पता होती है, इसलिए वो भूलकर भी ऐसा कोई काम नहीं करती जिससे रिश्तों में दरार आए।

Image credits: Getty
ईमानदार भी होती हैं
Hindi

ईमानदार भी होती हैं

सांवले रंग की लड़कियां हर मामले में ईमानदार होती हैं चाहे वो प्रेम संबंधों हो या कोई और। ये जो एक बार ठान लेती हैं, उसे पूरा करके ही मानती हैं। इसलिए इन्हें जिद्दी भी माना जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

मेहनत से बनाती हैं करियर

सांवले रंग की लड़कियां पढ़ने-लिखने में अव्वल होती हैं और ये अपना करियर भी स्वयं ही बनाती हैं। सांवली लड़कियां बड़े सरकारी पदों पर तक भी पहुंच जाती हैं। बिजनेस में भी ये नाम कमाती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पैसों की नहीं होती कमी

सांवली रंग की जो लड़कियां पढ़ने-लिखने में तेज-तर्रार होती हैं, इन्हें अपने जीवन में कभी पैसों की कमी नहीं आती। ये अपने दम ही समाज में अपना मुकाम बनाती हैं और आगे बढ़ती जाती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

परिवार का रखती हैं ध्यान

शादी के बाद सांवले रंग की लड़कियां अपने परिवार का भी पूरा ध्यान रखती हैं, इसलिए ये अपने पूरे घर की फेवरेट भी होती हैं। ये परिवार में कभी किसी को शिकायत का मौका नहीं देतीं।

Image credits: Getty
Hindi

खुशहाल होती है लव लाइफ

सांवले रंग की लड़कियों की लव लाइफ यानी वैवाहिक जीवन काफी खुशहाल रहता है। अपने पति का पूरा ध्यान रखती हैं और हर स्थिति में सामंजस्य बनाकर चलती हैं। ये परफेक्ट वाइफ होती हैं।

Image credits: Getty

प्रेमानंद महाराज की ये बात जानकर आप कर्ज लेने से पहले सौ बार सोचेंगे

Astro Tips: किस रंग के जूते दान करना चाहिए?

कम उम्र में मालामाल बना देती हैं चाणक्य की ये 5 टिप्स

कहां है दुनिया का सबसे पुराना शिवलिंग? जानिए किसने किया स्थापित