Hindi

Fengshui Tips: घर में कैसे पत्ते वाले पौधे लगाने चाहिए? जानें फायदे भी

Hindi

ऐसे पत्तों वाले पौधे होते हैं शुभ

फेंगशुई के अनुसार घर में चौड़े पत्ते वाले पौधों को लगाना चाहिए। इससे घ रमें पॉजिटिविटी बनी रहती है और निगेटिविटी दूर होती है। ऐसे पत्तों वाले पौधे फेंगशुई में शुभ माने गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

घर में आती हैं खुशियां

चौड़े पत्ते वाले पौधों से घर में खुशियां आती हैं और मन को शांति मिलती है। ये पौधे घर की नकारात्मक ध्वनि और विकिरणों को भी प्रभावशाली ढंग से अवशोषित कर लेते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इस स्थान पर लगाएं ये पौधे

घर के दक्षिण-पूर्व कोने को धन और समृद्धि का स्थान माना जाता है, इसलिए यहां चौड़े पत्तियों वाले पौधे लगाना चाहिए। इससे आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

Image credits: Getty
Hindi

घर आती है सुख-समृद्धि

चौड़े पत्ते वाले पौधे घर में लगाने से तरक्की की संभावना बहुत बढ़ जाती है। इस पौधे को घर पर लगाने से दिमाग शांत रहता है और इसे गुड लक के लिए भी रखा जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

कौन से होते हैं चौड़े पत्ते वाले पौधे?

मॉन्स्टेरा डेलिसियोसा, टीम एंथुरियम, फिलोडेंड्रोन ग्लोरियोसम, कास्ट-आयरन प्लांट और पीस लिली, ये सभी चौड़ी पत्ती वाले पौधे होते हैं, जो आपके घर की सुदंरता भी बढ़ाते हैं।

Image credits: Getty

चाणक्य नीति: किन 4 चीजों से नहीं भरता मन? जितनी मिले-उतनी कम

किस दिन बाल कटवाने होती है अकाल मृत्यु? प्रेमानंद बाबा ने खोला राज़

फेंगशुई की ये 5 चीजें बढ़ाती है सुख-समृद्धि, 1 जनवरी 2025 को घर लाएं

प्रेमानंद महाराज की इन 10 बातों को पढ़ करें साल 2025 की शुरूआत