Fengshui Tips: घर में कैसे पत्ते वाले पौधे लगाने चाहिए? जानें फायदे भी
Spiritual Jan 02 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
ऐसे पत्तों वाले पौधे होते हैं शुभ
फेंगशुई के अनुसार घर में चौड़े पत्ते वाले पौधों को लगाना चाहिए। इससे घ रमें पॉजिटिविटी बनी रहती है और निगेटिविटी दूर होती है। ऐसे पत्तों वाले पौधे फेंगशुई में शुभ माने गए हैं।
Image credits: Getty
Hindi
घर में आती हैं खुशियां
चौड़े पत्ते वाले पौधों से घर में खुशियां आती हैं और मन को शांति मिलती है। ये पौधे घर की नकारात्मक ध्वनि और विकिरणों को भी प्रभावशाली ढंग से अवशोषित कर लेते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
इस स्थान पर लगाएं ये पौधे
घर के दक्षिण-पूर्व कोने को धन और समृद्धि का स्थान माना जाता है, इसलिए यहां चौड़े पत्तियों वाले पौधे लगाना चाहिए। इससे आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
Image credits: Getty
Hindi
घर आती है सुख-समृद्धि
चौड़े पत्ते वाले पौधे घर में लगाने से तरक्की की संभावना बहुत बढ़ जाती है। इस पौधे को घर पर लगाने से दिमाग शांत रहता है और इसे गुड लक के लिए भी रखा जाता है।
Image credits: Getty
Hindi
कौन से होते हैं चौड़े पत्ते वाले पौधे?
मॉन्स्टेरा डेलिसियोसा, टीम एंथुरियम, फिलोडेंड्रोन ग्लोरियोसम, कास्ट-आयरन प्लांट और पीस लिली, ये सभी चौड़ी पत्ती वाले पौधे होते हैं, जो आपके घर की सुदंरता भी बढ़ाते हैं।