Hindi

प्रेमानंद महाराज की इन 10 बातों को पढ़ करें साल 2025 की शुरूआत

Hindi

ध्यान रखें प्रेमानंद महाराज की 10 बातें

अगर आप जीवन में सुख-शांति और समृद्धि चाहते हैं तो साल 2025 में प्रेमानंद बाबा की 10 बातें अपने जीवन में उतारें। इससे आप परेशानियों से भी बचें रहेंगे ये हैं वो 10 बातें…

Image credits: facebook
Hindi

कैसी भगवान के नाम की महिमा?

प्रेमानंद बाबा के अनुसार ‘भगवान का नाम कैसे भी लो, चाहे मौज-मस्ती में, चाहे खुशी में, दुख में या जाने-अनजाने में। इसका शुभ फल जरूर मिलता है। यही भगवान के नाम की महिमा है।’

Image credits: facebook
Hindi

कहां झूठ बोलने से नहीं लगता पाप?

प्रेमानंद बाबा के अनुसार ‘अगर आपके झूठ बोलने से किसी की जान बच रही हो तो इस स्थान पर झूठ बोलने से किसी तरह का पाप नहीं लगता बल्कि इसका आपको पुण्य मिलता है।’

Image credits: facebook
Hindi

कैसा होता है सच्चा प्यार?

प्रेमानंद बाबा के अनुसार ‘अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो माता-पिता को अपनी बात बताएं और उनकी अनुमति से विवाह करें, जीवन पर उसका साथ निभाएं। यही वास्तविक प्यार है।’

Image credits: facebook
Hindi

कैसे मनाएं उत्सव?

प्रेमानंद बाबा के अनुसार ‘कोई भी उत्सव मनाने के लिए रात भर नाम कीर्तन कीजिए। सुबह होने पर पशु-पक्षियों को दाना खिलाएं। गाय को हरा चारा खिलाएं। भूखों को भोजन करवाएं।’

Image credits: facebook
Hindi

शरीर में कहां होती है आत्मा?

प्रेमानंद बाबा के अनुसार ‘जैसे घी में तलकर हम पूरी बना सकते हैं और वही घी दूध में भी होता है, लेकिन उसमें डालकर हम पूरी नहीं बना सकते। उसी तरह आत्मा भी हमारे अंदर है।’

Image credits: facebook
Hindi

क्यों तुम्हें मिलता है दुख

प्रेमानंद बाबा के अनुसार ‘कोई व्यक्ति तुम्हें सुख या दुख नहीं दे सकता, वो तुम्हारे अपने ही कर्म होते हैं जो सुख-दुख के रूप में तुम्हें प्राप्त होते हैं।’

Image credits: facebook
Hindi

चरित्रवान होना क्यों जरूरी?

प्रेमानंद बाबा के अनुसार ‘अगर किसी व्यक्ति का चरित्र ठीक नहीं है तो वह कभी सुखी नहीं पा पाएगा। इसलिए जरूरी है तुम चरित्रवान बनो।’

Image credits: facebook
Hindi

क्यों न दें किसी को कष्ट?

प्रेमानंद बाबा के अनुसार ‘अगर कोई दुखी है तो उसे और दुखी मत कीजिए। अगर भगवान ने उसकी सुन ली तो आपको संसार की कोई शक्ति नहीं बचा सकती।’

Image credits: facebook
Hindi

कौन है मरे हुए के समान?

प्रेमानंद बाबा के अनुसार ‘जिनके मुख में प्रभु का नाम नहीं है, वह भले ही जीवित है लेकिन मुख से मरा हुआ है।’

Image credits: facebook
Hindi

भूलकर भी न करें ये काम

प्रेमानंद बाबा के अनुसार ‘ आज तुम बुरा कर रहे हो, जिससे तुम्हारे पुण्य खर्चा हो रहे हैं। जिस दिन तुम्हारे पुण्य खत्म होंगे, त्रिभुवन में कोई तुम्हें बचा नहीं सकेगा।’

Image credits: facebook

2025 के पहले दिन करें ये 5 काम, साल भर बना रहेगा गुड लक

‘शरीर में आत्मा कहां रहती है?’ प्रेमानंद महाराज ने बताया रहस्य

‘वेज या नॉनवेज’, किसमें है अधिक ताकत? जानें आचार्य चाणक्य से

Chankya Niti: किन 4 कामों में न करें जल्दबाजी? सोच-समझकर लें फैसला