किस दिन बाल कटवाने होती है अकाल मृत्यु? प्रेमानंद बाबा ने खोला राज़
Spiritual Jan 05 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
वायरल हो रहा ये वीडियो
प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे बता रहे हैं सप्ताह के दिन किस दिन दाड़ी-कटिंग नहीं बनवाना चाहिए। जानें क्या कहा बाबा ने…
Image credits: facebook
Hindi
सिर्फ 2 दिन बनवाएं दाड़ी-कटिंग
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘सप्ताह में सिर्फ 2 ही दिन क्षौर कर्म करना चाहिए यानी दाड़ी-कटिंग बनवाना और नाखून काटना। अन्य दिन ये काम करेंगे तो परेशानी हो सकती है।’
Image credits: facebook
Hindi
शास्त्रों में लिखी है ये बातें
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘शास्त्रों में क्षौर कर्म की पद्धति बताई गई है। उसी के अनुसार ये काम करना चाहिए, नहीं तो किसी की भी बुद्धि गलत कामों में लग सकती है।’
Image credits: facebook
Hindi
सोमवार को न कटवाएं बाल
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जो व्यक्ति शिवजी का उपासक है और अपने पुत्र की उन्नति चाहता है उसे सोमवार को दाड़ी-कटिंग नहीं बनवानी चाहिए, ऐसा शास्त्रों में लिखा है।’
Image credits: facebook
Hindi
इस वजह से बनता है अकाल मृत्यु का योग
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘मंगलवार और शनिवार को भूलकर भी दाड़ी-कटिंग आदि क्षौर कर्म न करें, इससे अकाल मृत्यु का योग बन सकता है। ऐसी गलती करने से बचें।’
Image credits: facebook
Hindi
इन 2 दिनों में भी न बनवाएं दाड़ी-कटिंग
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘रविवार और गुरुवार को भी बाल और नाखून नहीं कटवाना चाहिए। ऐसा करने से मान-सम्मान, धन और सुख-समृद्धि की हानि होती है।’
Image credits: facebook
Hindi
ये दिन है क्षौर कर्म के लिए सही
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘यदि आप लाभ, यश और सुख-समृद्धि चाहते हैं तो बुधवार और शुक्रवार को दाड़ी-कटिंग बनवाएं। ऐसा शास्त्रों में लिखा है।’