गणेश चतुर्थी पर करें ये 5 उपाय, दूर हो सकती है पैसों की तंगी
Spiritual Sep 18 2023
Author: Manish Meharele Image Credits:Adobe Stock
Hindi
गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को
इस बार गणेश चतुर्थी 19 सितंबर, मंगलवार को है। इस दिन अगर कुछ खास चीजें लाकर तिजोरी में रखी जाए तो पैसों की तंगी दूर हो सकती है। आगे जानिए कौन-सी हैं वो 5 चीजें…
Image credits: Adobe Stock
Hindi
साबूत हल्दी
श्रीगणेश को साबूत हल्दी विशेष रूप से चढ़ाई जाती है। गणेश पूजा में साबूत हल्दी चढ़ाएं और बाद में इसे अपने धन स्थान यानी तिजोरी में रख दें। इससे पैसों की तंगी दूर हो सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
चांदी की गणेश प्रतिमा
चांदी से निर्मित गणेश प्रतिमा बहुत ही खास मानी जाती है। धन लाभ के लिए इसकी पूजा की जाती है। गणेश चतुर्थी पर इसे लाकर अपने धन स्थान पर रखने से आपकी हर कामना पूरी हो सकती है।
Image credits: social media
Hindi
दूर्वा रखें तिजोरी में
श्रीगणेश को दूर्वा अति प्रिय है। गणेश पूजा में दूर्वा चढ़ाएं और बाद में इसे अपने धन स्थान पर रख दें। इस पर थोड़ी से गीली हल्दी भी जरूर लगाएं। इससे आपको शुभ फल मिलने लगेंगे।
Image credits: Getty
Hindi
गणेश यंत्र रखें तिजोरी में
गणेश यंत्र बाजार में आसानी से मिल जाता है। गणेश चतुर्थी पर इसे घर लेकर आएं और पूजा करने के बाद धन स्थान पर रख दें। इसकी रोज पूजा करने से आपकी हर परेशानी दूर हो सकती है।
Image credits: social media
Hindi
पारद से बनी गणेश प्रतिमा
पारद एक धातु है, जिसे बहुत ही पवित्र माना जाता है। इससे बनी गणेश प्रतिमा गणेश चतुर्थी पर घर लेकर आएं और विधि-विधान से पूजा करने के बाद धन स्थान यानी तिजोरी या लॉकर में रख दें।