Hindi

क्या घर में कुत्ता पालना अशुभ होता है?

Hindi

कुत्ता पालना स्टेट्स सिंबल

कुत्ते को सबसे ईमानदार जानवर कहा जाता है। आजकल घरों में कुत्ते पालना एक स्टेट्स सिंबल बन चुका है। लेकिन क्या घर में कुत्ते को पालना अशुभ होता है? जानें क्या कहते हैं धर्म ग्रंथ…

Image credits: Getty
Hindi

क्या घर में पाल सकते हैं कुत्ते?

हिंदू धर्म में घर में कुत्तों को पालना गलत माना गया है। कुत्तों को घर के बाहर रख सकते हैं। घर के अंदर कुत्ता का प्रवेश अशुभ होता है। इससे घर के वास्तु पर भी निगेटिव असर होता है।

Image credits: Getty
Hindi

घर में क्यों न पाले कुत्ता?

विद्वानों के अनुसार, जिस घर में कुत्ता रहता है, वहां देवता, पितृ आदि भोग ग्रहण नहीं करते। यहां तक कि उन घरों में किया गया हवन, यज्ञ और पूजा आदि का फल भी पूरा नहीं मिलता।

Image credits: Getty
Hindi

ऐसा भोजन करना भी अशुभ

विद्वानों के अनुसार, जिस भोजन को कोई कुत्ता देख ले, उसे नहीं खाना चाहिए। ऐसा भोजन करने से बीमार होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए घर में कुत्ता पालना ठीक नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

शव और श्वान एक समान

संस्कृत में कुत्ते को श्वान कहते हैं। विद्वानों की मानें तो शव और श्वान में कोई अंतर नहीं है। इसलिए गलती से भी कोई कुत्ता आपको छू दे तो उसी समय आपको स्नान कर शुद्ध हो जाना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

ये कर सकते हैं

विद्वानों के अनुसार, यदि आप पशु प्रेमी हैं तो घर के बाहर कुत्ते को रखें। यहां उसके रहने और खाने-पीने का इतंजाम कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कुत्ता घर में प्रवेश न कर पाए।

Image Credits: Getty