Spiritual

Holi 2024: होली पर किस देवी-देवता को कौन-से रंग का गुलाल चढ़ाएं?

Image credits: pexels@shrey-chapra-527051

होली 25 मार्च को (Holi 2024 Kab Hai)

इस बार होली 25 मार्च, सोमवार को खेली जाएगी। होली पर भगवान को भी गुलाल चढ़ाने की परंपरा है। आगे जानिए इस बार होली पर किस देवी-देवता को कौन-से रंग का गुलाल चढ़ाएं…

Image credits: unsplash@bulbul252

श्रीविष्णु-श्रीराम-श्रीकृष्ण को कौन-सा गुलाल चढ़ाएं?

होली पर भगवान विष्णु, श्रीराम और श्रीकृष्ण को पीले रंग का गुलाल चढ़ाएं। ऐसा करने से आपके वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहेगी और आप परेशानियों से भी बचे रहेंगे।

Image credits: adobe stock

महादेव को कौन-से रंग का गुलाल चढ़ाएं?

भगवान शिव को सफेद रंग का गुलाल चढ़ाया जा सकता है। अगर सफेद रंग का गुलाल न मिले तो किसी अन्य हल्के रंग जैसे लाइट गुलाबी रंग का गुलाल चढ़ाना भी शुभ रहेगा।

Image credits: adobe stock

हनुमानजी को किस रंग का गुलाल चढ़ाएं?

होली पर हनुमानजी को सिंदूरी या लाल रंग का गुलाल चढ़ाएं। ये दोनों ही रंग हनुमानजी को अतिप्रिय हैं। इन रंगों का गुलाल चढ़ाने से हनुमानजी आपके हर संकट को दूर करेंगे।

Image credits: adobe stock

श्रीगणेश को कौन-से रंग का गुलाल चढ़ाएं?

भगवान श्रीगणेश प्रथम पूज्य हैं और इसका संबंध बुध ग्रह से है। जिसके चलते होली पर इन्हें हरे रंग का गुलाल चढ़ाना शुभ रहेगा। इससे आपके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।

Image credits: adobe stock

देवी दुर्गा-पार्वती को किस रंग का गुलाल चढ़ाएं?

होली पर देवी दुर्गा और पार्वती को लाल रंग का गुलाल चढ़ाएं। इससे इन देवियों की कृपा आप पर बनी रहेगी। देवी दुर्गा और पार्वती के आशीर्वाद से आपके बुरे दिन दूर होंगे।

Image credits: adobe stock

शनिदेव को कौन-सा गुलाल चढ़ाएं?

धर्म ग्रंथों में शनिदेव को न्यायाधीश कहा गया है। होली के मौके पर शनिदेव को नीले रंग का गुलाल चढ़ाएं। इससे इनकी कृपादृष्टि और आशीर्वाद आपके ऊपर सदैव बना रहेगा।

Image credits: adobe stock