Hindi

पति-पत्नी को कौन-से 4 काम साथ में नहीं करना चाहिए?

Hindi

ये 4 काम साथ में न करें पति-पत्नी

धर्म ग्रंथों में पति-पत्नी के लिए कईं नियम बताए गए हैं। इनमें ये भी लिखा है कि पति-पत्नी को कौन-से काम साथ मिलकर नहीं करना चाहिए। आगे जानिए कौन-से हैं वो 4 काम…

Image credits: adobe stock
Hindi

एक थाली में भोजन न करें

महाभारत के अनुसार, पति-पत्नी को एक थाली में भोजन नहीं करना चाहिए, ऐसा भोजन विष के समान माना गया है। शिवपुराण के अनुसार, पहले पति को भोजन करना चाहिए बाद में पत्नी को।

Image credits: adobe stock
Hindi

साथ में स्नान न करें

ग्रंथों के अनुसार, पति-पत्नी को कभी साथ में स्नान भी नहीं करना चाहिए। यदि पति-पत्नी किसी तीर्थ यात्रा पर जाएं तो वहां भी पवित्र नदी में एक साथ स्नान करने की मनाही है।

Image credits: adobe stock
Hindi

तामसिक पूजा न करें

यदि पति कोई तामसिक पूजा कर रहा हो जिसमें बलि आदि की परंपरा हो तो पत्नी को उसमें भी शामिल नहीं होना चाहिए। ऐसा करने से शुभ फल नहीं मिल पाते और परेशानी बढ़ती है।

Image credits: adobe stock
Hindi

ऐसे स्थानों पर साथ न जाएं

वैसे तो पति-पत्नी हर स्थान पर साथ जा सकते हैं लेकिन जहां सिर्फ महिलाओं को जाने की अनुमति है, वहां पति को पत्नी के साथ नहीं जाना चाहिए। यही नियम पत्नी पर भी लागू होता है।

Image Credits: adobe stock