20 अक्टूबर, रविवार को करवा चौथ है। इस दिन पति अपनी पत्नी को राशि अनुसार गिफ्ट दे तो मैरिड लाइफ में खुशहाली बनी रहती है। आगे जानें राशि अनुसार पत्नी को उपहार में क्या दें…
अगर आपकी पत्नी की राशि में है तो आप उन्हें लाल रंग की अच्छी सी ड्रेस, ज्वैलरी और चंदन का कोई परफ्यूम गिफ्ट में दे सकते हैं।
पत्नी की राशि वृषभ है तो आप उन्हें परफ्यूम, गोल्डन कलर के कपड़े, सिल्वर या गोल्डन जूलरी व अन्य कोई लग्जीरियस आइटम उपहार में दें।
इस राशि की पत्नी हो तो उन्हें आप एमरल्ड यानी पन्ने की अंगूठी गिफ्ट में दे सकते हैं। इसके अलावा ग्रीन कलर के कपड़े या मोबाइल आदि भी गिफ्ट में दें।
पत्नी की राशि कर्क है तो आप उन्हें मोबाइल, लेपटॉप या अन्य कोई गैजेट उपहार में दे सकते हैं। लाइट कलर की कोई भी ड्रेस भी इनके लिए बेस्ट गिफ्ट होगा।
इस राशि की पत्नी के लिए गोल्डन जूलरी, इलेक्ट्रानिक गैजेट या तांबे का कोई शो-पीस बेस्ट गिफ्ट हो सकता है। इससे इनकी मैरिड लाइफ में खुशहाली रहेगी।
पत्नी की राशि यदि कन्या है तो उनके लिए ग्रीन कलर की कोई ड्रेस या उनकी पसंद का कोई व्हीकल उपहार में दें। इससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
इस राशि की पत्नी हो तो आप उन्हें चांदी की बिछिया या पायल उपहार में दें। साथ ही इन्हें किसी अच्छे से रेस्टोरेंट में खाना खिलाने ले जाएं तो ये खुश हो जाएंगी।
यदि आपकी पत्नी की राशि वृश्चिक है तो आप उन्हें परफ्यूम, रेशमी कपड़े गिफ्ट में दें। कोई मंहगा कॉस्मेटिक्स भी अच्छा गिफ्ट ऑप्शन है।
इस राशि की पत्नी के लिए टोपाज यानी पुखराज से बनी ज्वैलरी बेस्ट गिफ्ट आप्शन है। इसके अलावा यलो कलर की ड्रेस भी इनका गुड लक बढ़ा सकती है।
इस राशि की पत्नी को आप नीले या किसी अन्य डार्क कलर की ड्रेस उपहार में दें। इसके अलावा स्मार्ट वॉच, मोबाइल भी बेस्ट गिफ्ट इनके लिए हो सकते हैं।
अगर आपकी पत्नी की राशि कुंभ है तो आप उन्हें डार्क परफ्यूम, डार्क चाकलेट या कोई गहरे रंग की ड्रेस गिफ्ट में दे सकते हैं। इससे आपकी लव लाइफ में रोमांस बना रहेगा।
इस राशि की पत्नी हो तो उन्हें आप यलो कलर को ड्रेस गिफ्ट, सोने की जूलरी या उनकी कोई मनपसंद बुक गिफ्ट में दें। इससे इनके दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेंगी।