Spiritual

पति अपनी पत्नी को किन 4 रूपों में नहीं देखना चाहता?

Image credits: adobe stock

दुख और गुस्सा दिलाते हैं ये 4 रूप

हिंदू धर्म ग्रंथों में बताया गया है कि पति अपनी पत्नी को किन 4 रूपों में देखना पसंद नहीं करता। इन रूपों में पत्नी को देखकर उसे दुख और गुस्सा आता है। जानें कौन-से हैं ये 4 रूप…

Image credits: adobe stock

रोगी के रूप में देखने होता है दुख

पति अपनी पत्नी को कभी भी रोगी यानी बीमार अवस्था में देखना नहीं चाहता। इस अवस्था में पत्नी को देखकर उसे दुख होता है। वह चाहता है कि उसकी पत्नी हमेशा स्वस्थ रहे।

Image credits: freepik

धोखेबाज के रूप नहीं देखना चाहता

कोई भी पति अपनी पत्नी को धोखेबाज यानी दूसरे पुरुष के साथ संबंध रखते हुए देखना पसंद नहीं करता। पत्नी का ये रूप दुख पहुंचाने के साथ-साथ गुस्सा दिलाने वाला भी होता है।

Image credits: adobe stock

झूठी और कपटी पत्नी भी नापसंद

अगर किसी की पत्नी झूठी और कपटी है तो ये रूप भी पति को नापसंद होता है। पत्नी के ये दोनों अवगुण पति के लिए नुकसानदायक भी होते हैं और परेशान करने वाले भी होते हैं।

Image credits: adobe stock

आलसी और क्रोधित

यदि किसी की पत्नी आलसी है और बात-बात पर उसे गुस्सा भी आता है तो ये बात पति को बिल्कुल पसंद नहीं आती। पत्नी का ये रूप किसी भी पति की परेशानी बढ़ाने के लिए काफी है।

Image credits: adobe stock