हिंदू धर्म ग्रंथों में बताया गया है कि पति अपनी पत्नी को किन 4 रूपों में देखना पसंद नहीं करता। इन रूपों में पत्नी को देखकर उसे दुख और गुस्सा आता है। जानें कौन-से हैं ये 4 रूप…
पति अपनी पत्नी को कभी भी रोगी यानी बीमार अवस्था में देखना नहीं चाहता। इस अवस्था में पत्नी को देखकर उसे दुख होता है। वह चाहता है कि उसकी पत्नी हमेशा स्वस्थ रहे।
कोई भी पति अपनी पत्नी को धोखेबाज यानी दूसरे पुरुष के साथ संबंध रखते हुए देखना पसंद नहीं करता। पत्नी का ये रूप दुख पहुंचाने के साथ-साथ गुस्सा दिलाने वाला भी होता है।
अगर किसी की पत्नी झूठी और कपटी है तो ये रूप भी पति को नापसंद होता है। पत्नी के ये दोनों अवगुण पति के लिए नुकसानदायक भी होते हैं और परेशान करने वाले भी होते हैं।
यदि किसी की पत्नी आलसी है और बात-बात पर उसे गुस्सा भी आता है तो ये बात पति को बिल्कुल पसंद नहीं आती। पत्नी का ये रूप किसी भी पति की परेशानी बढ़ाने के लिए काफी है।