Hindi

Hindu Manytaye: इन 5 लोगों को घर से कभी खाली हाथ विदा न करें?

Hindi

खाली हाथ विदा न करें इन्हें

वैसे तो घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन यदि कोई खास मेहमान घर आए तो इन्हें कभी खाली हाथ विदा नहीं करना चाहिए। ऐसा करना ठीक नहीं माना जाता।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

दामाद का आना होता है शुभ

यदि घर में दामाद या जमाई आए तो इसे शुभ संकेत समझना चाहिए। इनका उचित तरीके से मान-सम्मान करना चाहिए और संभव हो तो इन्हें खाली हाथ नहीं भेजना चाहिए।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

भांजा यानी बहन का पुत्र

ग्रंथों में भांजे का विशेष महत्व बताया गया है। अनेक कामों में भांजे का होना जरूरी होता है। भांजे का घर में आना खुशहाली बढ़ाता है। भांजे को कुछ न कुछ उपहार देकर विदा करना चाहिए।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

बहन-बेटी का भी रखें ध्यान

विवाह के बाद जब भी बहन या बेटी घर पर आए तो उनका पूरी तरह से ध्यान रखना चाहिए। इन्हीं के भाग्य से आपकी किस्मत भी चमक सकती है। बहन-बेटी को खाली हाथ विदा न करें।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

गुरु को दे भरपूर सम्मान

अगर आपका कोई धार्मिक या आध्यात्मिक गुरु है और वह घर आए तो उनका विधि-विधान से सम्मान करें। पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें और वस्त्र, दक्षिणा देकर उन्हें विदा करें।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

किन्नर को भी कुछ न कुछ जरूर दें

कुछ खास मौकों पर किन्नर आपके घर जरूर आते हैं। किन्नर की दुआएं आपकी हर परेशानी दूर कर सकती है, इसलिए जब भी कोई किन्नर घर आए तो उसे खाली हाथ न लौटाएं।

Image credits: Adobe Stock

Myth: रात अयोध्या में तो दिन में किस शहर में रहते हैं श्रीराम?

11 जनवरी को पौष अमावस्या पर करें ये 5 काम, मिलेगी पितरों की कृपा

Ram Mandir Ayodhya: कौन कहलाते हैं ‘कारसेवक’, क्या है इस शब्द का अर्थ?

Khooni Lohri 2024: क्या है ‘खूनी लोहड़ी’, ये कहां मनाई जाती है?