वैसे तो घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन यदि कोई खास मेहमान घर आए तो इन्हें कभी खाली हाथ विदा नहीं करना चाहिए। ऐसा करना ठीक नहीं माना जाता।
यदि घर में दामाद या जमाई आए तो इसे शुभ संकेत समझना चाहिए। इनका उचित तरीके से मान-सम्मान करना चाहिए और संभव हो तो इन्हें खाली हाथ नहीं भेजना चाहिए।
ग्रंथों में भांजे का विशेष महत्व बताया गया है। अनेक कामों में भांजे का होना जरूरी होता है। भांजे का घर में आना खुशहाली बढ़ाता है। भांजे को कुछ न कुछ उपहार देकर विदा करना चाहिए।
विवाह के बाद जब भी बहन या बेटी घर पर आए तो उनका पूरी तरह से ध्यान रखना चाहिए। इन्हीं के भाग्य से आपकी किस्मत भी चमक सकती है। बहन-बेटी को खाली हाथ विदा न करें।
अगर आपका कोई धार्मिक या आध्यात्मिक गुरु है और वह घर आए तो उनका विधि-विधान से सम्मान करें। पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें और वस्त्र, दक्षिणा देकर उन्हें विदा करें।
कुछ खास मौकों पर किन्नर आपके घर जरूर आते हैं। किन्नर की दुआएं आपकी हर परेशानी दूर कर सकती है, इसलिए जब भी कोई किन्नर घर आए तो उसे खाली हाथ न लौटाएं।