Hindi

24 घंटे में कितना भोजन करना चाहिए? जानें प्रेमानंद महाराज से

Hindi

एक दिन में कितना भोजन करें?

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं तो भोजन की मात्रा सीमित होनी चाहिए। इससे ज्यादा भोजन करने वाले लोग रोगी हो जाते हैं। आगे जानें एक दिन में कितना भोजन करें…

Image credits: facebook
Hindi

कितना भोजन होता है पर्याप्त?

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘एक स्वस्थ व्यक्ति को दिन भर में ज्यादा से ज्यादा 39 तोला भोजन करना चाहिए।’

Image credits: facebook
Hindi

दिन भर में करें 400 ग्राम भोजन

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘1 तोला यानी 10 ग्राम। इस हिसाब से एक व्यक्ति को दिन भर में 400 ग्राम भोजन करना चाहिए।’

Image credits: facebook
Hindi

मिलती है दिन भर के लिए शक्ति

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, 400 ग्राम भोजन यदि कोई कर ले तो 24 घंटे तक के लिए कार्य करने की शक्ति मिल जाती है।

Image credits: facebook
Hindi

अधिक भोजन से होते हैं रोग

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘इससे अधिक जो व्यक्ति भोजन करता है, उसे आंखों के रोग हो जाते हैं और जीवनी शक्ति कम हो जाती है।’

Image credits: facebook
Hindi

ऐसा भी कर सकते हैं

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘विशेष स्थिति में कोई व्यक्ति 400 ग्राम भोजन दोपहर को और 400 ग्राम रात को भी कर सकता है।’

Image credits: facebook
Hindi

भूलकर भी न करें ये गलती

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘कुछ लोग दिन भर में डेढ़ से 2 किलो तक भोजन कर लेते हैं। ऐसे लोग अनेक रोगों से पीड़ित हो जाते हैं।’

Image credits: facebook

Fengshui Tips: घर में कैसे पत्ते वाले पौधे लगाने चाहिए? जानें फायदे भी

चाणक्य नीति: किन 4 चीजों से नहीं भरता मन? जितनी मिले-उतनी कम

किस दिन बाल कटवाने होती है अकाल मृत्यु? प्रेमानंद बाबा ने खोला राज़

फेंगशुई की ये 5 चीजें बढ़ाती है सुख-समृद्धि, 1 जनवरी 2025 को घर लाएं