Hindi

होलिका दहन की रात होती है खास, ये 5 उपाय बचाएंगे बुरी नजर से

Hindi

कब है होलिका दहन 2024?

24 मार्च, सोमवार को होलिका दहन किया जाएगा। ये रात तंत्र-मंत्र के लिए बहुत खास मानी गई है। होलिका दहन की रात कुछ खास उपाय किए जाएं तो बुरी नजर से बचा जा सकता है…

Image credits: adobe stock
Hindi

ऐसे उतारें बुरी नजर

अगर किसी को बुरी नजर लगी है तो होलिका दहन की रात उसके ऊपर से एक फिटकरी का टुकड़ा 7 बार उतारकर जलती होलिका में डाल दें। इससे परेशानी दूर होगी।

Image credits: Getty
Hindi

पीपल के नीचे जलाएं दीपक

होलिका दहन की रात 12 बजे किसी पीपल के नीचे शुद्ध घी का दीपक जलाएं और पीपल की 7 परिक्रमा करें। इससे आपकी सभी परेशानियां, बुरी नजर आदि दूर हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

हनुमानजी को करें प्रसन्न

बरगद के 11 पत्तों पर सिंदूर से श्रीराम लिखकर एक माला बना लें। होलिका दहन की रात ये माला हनुमानजी को अर्पित कर दें। कोई बुरी शक्ति आपका अहित नहीं कर पाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

करें शिवजी का ये उपाय

होलिका दहन की रात शिवजी के मंदिर में 7 साबूत हल्दी की गांठ रखें। बाद में हल्दी को घर के दरवाजे पर लाल कपड़ें में बांधकर लटका दें। इससे आपका घर बुरी नजर से बचा रहेगा।

Image credits: Getty
Hindi

ये उपाय भी अचूक

काले कपड़े में काले तिल, 7 लौंग, 3 सुपारी, 50 ग्राम सरसों लेकर एक पोटली बना लें। इसे खुद पर से 7 बार उतार कर जलती होलिका दहन में डाल दें। इससे आप परेशानी से बचे रहेंगे।

Image Credits: Getty