Hindi

ये थीं रावण की 7 अजीबोगरीब इच्छाएं, जानकर आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी

Hindi

काले को गोरा करना

रावण का पहला सपना था काले लोगों को गोरा करना। कहते हैं कि रावण स्वयं काला था इसलिए वह कुछ ऐसा करना चाहता था जिससे कि काले लोगों का रंग भी गोरा हो जाए।

Image credits: adobe stock
Hindi

स्वर्ग तक सीढ़ी बनाना

रावण धरती से लेकर स्वर्ग तक की सीढ़ी बनाना चाहता था ताकि एक आम इंसान भी धरती से सीधे स्वर्ग तक जा सके और भगवान की पूजा कर सके। रावण का ये सपना भी अधूरा रह गया।

Image credits: adobe stock
Hindi

समुद्र के पानी को मीठा करना

रावण चाहता था कि समुद्र में जितना भी खारा पानी है, वह मीठा हो जाए ताकि लोग उसका उपयोग कर सकें। वह सोचता था अगर ऐसा हो जाए तो लोग भगवान की तरह उसकी भी पूजा करेंगे।

Image credits: adobe stock
Hindi

सोने को सुगंधित बनाना

रावण चाहता था कि सोने में बहुत ही मनमोहक सुगंध होना चाहिए ताकि कोई भी उसे छिपा कर न रख सके। कारण ये था कि रावण स्वयं दुनियाभर के सोने पर कब्जा जमाना चाहता था।

Image credits: adobe stock
Hindi

खून का रंग बदलना

रावण खून का रंग बदलकर लाल से सफेद करना चाहता था ताकि लोगों को ये पता न लग सके कि उसने कितने निर्दोष लोगों को रक्त युद्ध भूमि में बहाया है।

Image credits: adobe stock
Hindi

शराब की बदबू मिटाना

रावण राक्षस जाति का था और उसे शराब अति प्रिय थी। वह चाहता था कि शराब से बदबू पूरी तरह से मिट जाए ताकि इसे पीते समय हिचक न हो। लेकिन उसका यह सपना भी अधूरा रह गया।

Image credits: adobe stock
Hindi

भगवान बनना चाहता था रावण

रावण की एक इच्छा ये भी थी कि लोग उसे भगवान की तरह पूजें चाहे इसके लिए उसे साम-दाम-दंड-भेद किसी भी नीति का सहारा क्यों न लेना पड़े। रावण की ये इच्छा भी अधूरी रह गई।

Image Credits: adobe stock